इस सम्पूर्ण घटना क्रम पर कायस्थ खबर से एक विशेष बात चीत में धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा मैं व्यक्तिगत रुप से मुझे व्यक्तिगत एवम "कायस्थवृन्द" के मुख्य समन्वयक के रूप में सहयोग करने वाले साथियो के प्रति विशेष आभारी हूँ जिनके कारण मैं "कायस्थवृन्द" को आम कायस्थ की आवाज बना पाया।मेरा व्यक्तिगत मानना है कि कायस्थ सस्थाओ/विचार धाराओ के नेतृत्वकर्ताओ का परम कर्तव्य है कि कायस्थसमाज के हित में कार्य करने को प्रोत्साहित करने के लिये नेतृत्वकर्ताओ की द्वितीय पंक्ति अवश्य तैयार करनी चाहिये जिससे शून्यता व एकरसता को दूर रखा जा सके व धरातल पर कार्य हो सके।मै कायस्थ समाज से विनम्र अनुरोध करता हूँ कि "कायस्थवृन्द" के नये नेतृत्व कर्ताओ का खुले हृदय से स्वागत कर एवम बधाईया देकर प्रोत्साहित करे जिससे कायस्थ एकता व विकास के प्रयास तीव्र हो सके।
कायस्थ वृन्द में फेरबदल, डा०ज्योति श्रीवास्तवा अब होंगी “कायस्थवृन्द” की मुख्य समन्वयक,व्रजेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक
कायस्थ खबर डेस्क I जैसा की उम्मीद की जा रही थी कायस्थ वृन्द की लखनऊ बैठक में आज ज़बरदस्त हलचल रही I काफी समय से पुनर्गठन को लेकर लग रही अटकले आज सही साबित हुई I जब अब तक कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक रहे धीरेन्द्र श्रीवास्तव के प्रस्ताब पर अगले कार्यकाल के लिए कोर कमिटी ने डा ज्योति श्रीवास्तवा को "कायस्थवृन्द" का मुख्य समन्वयक धवनी मत से घोषित कर दिया Iसाथ ही व्रजेश श्रीवास्तव (निवर्तमान राष्ट्रीय सह संयोजक व फैजाबाद निवासी) को "कायस्थवृन्द" का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया
कोर कमेटी द्वारा लिये गये अन्य महत्वपूर्ण निर्णयो में आदरणीय हरी ओम श्रीवास्तव (लखनऊ)को राष्ट्रीय सह संयोजक एवम राकेश श्रीवास्तव (वाराणसी) को उत्तर प्रदेश संयोजक निर्वाचित किया जाना सम्मिलित है।
इस सम्पूर्ण घटना क्रम पर कायस्थ खबर से एक विशेष बात चीत में धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा मैं व्यक्तिगत रुप से मुझे व्यक्तिगत एवम "कायस्थवृन्द" के मुख्य समन्वयक के रूप में सहयोग करने वाले साथियो के प्रति विशेष आभारी हूँ जिनके कारण मैं "कायस्थवृन्द" को आम कायस्थ की आवाज बना पाया।मेरा व्यक्तिगत मानना है कि कायस्थ सस्थाओ/विचार धाराओ के नेतृत्वकर्ताओ का परम कर्तव्य है कि कायस्थसमाज के हित में कार्य करने को प्रोत्साहित करने के लिये नेतृत्वकर्ताओ की द्वितीय पंक्ति अवश्य तैयार करनी चाहिये जिससे शून्यता व एकरसता को दूर रखा जा सके व धरातल पर कार्य हो सके।मै कायस्थ समाज से विनम्र अनुरोध करता हूँ कि "कायस्थवृन्द" के नये नेतृत्व कर्ताओ का खुले हृदय से स्वागत कर एवम बधाईया देकर प्रोत्साहित करे जिससे कायस्थ एकता व विकास के प्रयास तीव्र हो सके।
इस सम्पूर्ण घटना क्रम पर कायस्थ खबर से एक विशेष बात चीत में धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा मैं व्यक्तिगत रुप से मुझे व्यक्तिगत एवम "कायस्थवृन्द" के मुख्य समन्वयक के रूप में सहयोग करने वाले साथियो के प्रति विशेष आभारी हूँ जिनके कारण मैं "कायस्थवृन्द" को आम कायस्थ की आवाज बना पाया।मेरा व्यक्तिगत मानना है कि कायस्थ सस्थाओ/विचार धाराओ के नेतृत्वकर्ताओ का परम कर्तव्य है कि कायस्थसमाज के हित में कार्य करने को प्रोत्साहित करने के लिये नेतृत्वकर्ताओ की द्वितीय पंक्ति अवश्य तैयार करनी चाहिये जिससे शून्यता व एकरसता को दूर रखा जा सके व धरातल पर कार्य हो सके।मै कायस्थ समाज से विनम्र अनुरोध करता हूँ कि "कायस्थवृन्द" के नये नेतृत्व कर्ताओ का खुले हृदय से स्वागत कर एवम बधाईया देकर प्रोत्साहित करे जिससे कायस्थ एकता व विकास के प्रयास तीव्र हो सके।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

Dr. Jyoti ji ko shubhkamnaye ??