“द वायर” प्रकरण पर यशवंत सिन्हा के बेबाक बोल : पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री हैं, वे जय अमित शाह की कंपनी के सीए नहीं हैं
कायस्थ खबर डेस्क I बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने पार्टी नेतृत्व और सरकार को एक बार फिर से निशाने पर लिया है भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमितभाई शाह की स्वामित्व वाली कंपनी का सालाना टर्नओवर अचानक बढ़ने के मामले में सिन्हा ने कहा है कि जिस तरह से केंद्रीय मंत्री और नेता बचाव में उतरे उससे बचा जा सकता था.
एक चैनल से एक बातचीत में सिन्हा ने कहा कि ‘पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री हैं, न कि जय शाह की कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री या दूसरे नेता जो समर्थन में उतरे, उससे बचा जा सकता था. यह नहीं होना चाहिए था. सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने लंबे समय में जो नैतिक आधार बनाया था, इस प्रकरण के बाद वह नैतिक आधार खो दिया है. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है.
गौरतलब है की द वायर की ही एक रिपोर्ट को लेकर जय शाह ने ‘द वायर’ के खिलाफ सौ करोड़ की मानहानि का दावा ठोंक दिया है. इस पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि ‘द वायर’ बेवसाइट के खिलाफ सौ करोड़ का मानहानि का मुकदमा किया जाना मीडिया और देश के लिए ठीक नहीं है. इस मामले में जांच की जरूरत पर जोर देते हुए सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाली भाजपा नैतिक आधार खो चुकी है.
हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे पार्टी के खिलाफ कोई अभियान चलाने नहीं जा रहे रहे हैं, उनका कोई एजेंडा नहीं है. लेकिन जिस तरह से सरकार के एडिशनल सॉलीसिटर वायर के खिलाफ इस मुकदमे की पैरवी करने जा रहे हैं, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है.