बधाई : इलाहाबाद abkm के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव को अब राष्ट्रीय सचिव बनाया गया
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के इलाहाबाद इकाई के जिलाध्यक्ष की कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें अब राष्ट्रीय कार्यकारणी में स्थान दिया जा रहा है I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आज हुई प्रेस कान्फ्रेसं के अनुसार उनको प्रमोट करके अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है Iअजय श्रीवास्तव इलाहबाद की कायस्थ राजनीति में जाना पहचाना नाम है और वहां के कायस्थों में अपना एक स्थान रखते है I कायस्थ समाज ने अजय श्रीवास्तव के पदोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया है और उनको बधाईया प्रेषित की है