लखनऊ मेयर सीट महिला घोषित, कई कायस्थों के सपने धराशाई, कल क्या होगा कायस्थ समागम का
कायस्थ खबर डेस्क I आज सुबह कई कायस्थ नेताओं के सपने धराशाई हो गये जब सरकार ने मेयर चुनावों को लेकर लखनऊ की सीट को महिला प्रत्याशी के लिए घोषित कर दिया I ऐसे विगत १५ दिनों से चल रहे कायस्थ समागम की तैयारियों को भी बड़ा झटका लगा है I गौरतलब है की मेयर सीट कायस्थों की दावेदारी को लेकर ही लखनऊ के कायस्थों ने इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन रखा था और इसमें बीजेपी के टिकट बंटवारे में महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले ओम माथुर और राजनाथ सिंह दोनों को ही आमंत्रित किया था I
लेकिन कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले आये इस घटनाक्रम के बाद कायस्थ समागम की क्या स्थिति होगी ये एक बड़ा सवाल हो गया है I इसके साथ ही एक नया सवाल ये भी है की क्या इस पद के लिए संभावित दावेदारों की पत्नियाँ अब अपना दावा करेंगी और परदे के पीछे से वही लोग इसको चलेय्नेगे I
कायस्थ राजनीती इसलिए भी महतवपूर्ण है की इस सीट पर ३ दावेदार कायस्थ हो रहे थे जिससे कायस्थों के जीतने की संभावना वैसे ही कम हो रही थी लेकिन बदली परिस्थिति में ये सीट अब किसकी झोली में गिरेगी ये भी २५ अक्तूबर तक पता चल जाएगा