
5 ABKM के बाद मनीष के नयी ABKM बनाने से नाराज कैलाश सारंग, नवम्बर के दुसरे हफ्ते में बुलाई आपातकालीन बैठक
कायस्थ खबर डेस्क I ABKM में बीते दिनों जिस तरह कभी AK श्रीवास्तव वाली ABKM के प्रवक्ता कहे जाने वाले मनीष श्रीवास्तव ने खुद दिल्ली में अपनी एक नयी ABKM २१५० बनाने का दावा किया और उसके चलते पुरे देश में भ्रम की स्थिति को और बढाया I उसके चलते पूर्व सांसद और कायस्थ समाज के शिरोमणि कैलाश नारायण सारग बेहद नाराज है I कहने वाले तो ये भी कहने से नहीं चुक रहे है की मनीष तो सिर्फ चेहरा है , असली खेल कोई और ही खेल रहा है , २१५० के जरिये कैलाश नारायण सारंग को हाशिये पर लाना थाकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कैलाश नारयंण सारग के आदेश पर सारंग गुट के राष्ट्रीय महामंत्री के नाम से एक आपातकालीन बैठक का पत्र देश भर के नेताओं को भेजा गया है I जिसमे सभी का आना न सिर्फ आनिवार्य कहा गया है बल्कि उसके कारण भी बताये गये है I कायस्थ खबर के पास उस पत्र की प्रतिलिपि है जिसके अनुसार देश भर में कायस्थ समाज में अस्थिरता का मोहोल है इस समय देशभर में ABKM को लेकर 5 लोग अपने अपने दावे कर रहे हैRTI से मिली जानकारी के अनुसार इस समय सारंग गुट के अतिरिक्त डा आर सी वर्मा (इन्दोर), कृष्णा निगम (सारनाथ ,बनारस ) एम् एल श्रीवास्तव (कमला नगर दिल्ली ), जबलपुर, और AK श्रीवास्तव (मिर्जापुर ) है , इसके आलावा मनीष श्रीवास्तव ने अब दिल्ली में एक नयी ABKM की घोषणा करके इस भ्रम को और बढ़ा दिया I जिसे AK श्रीवास्तव ने नोटिस भी भेजा हुआ है
ऐसे में पत्र के अनुसार सारंग गुट के सामने सवाल है की कौन सही है , इसी के बारे में बात करने के लिएय नवम्बर के दुसरे या तीसरे हफ्ते में इस आपातकालीन बैठक को बुलाया जा रहा हैकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कैलाश नारायण सारंग ने ऐसे कुछ पदाधिकारियों को व्यक्तिगत फोन करके भी हडकाया की कैसे वो पद के लालच में मनीष श्रीवास्तव वाली ABKM से जुड़ गये I हालांकि लोगो का ये भी कहना है की मनीष ने उनमे से किसी से भी कोई लिखित स्वीकृति नहीं दी है बस अपनी ही मर्जी से उनका नाम लिखे जा रहे हैबहराल सच्चाई चाहे जो भी हो फिर ABKM के वर्चस्व को लेकर मचा घमासान और भी रोचक हो गया है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
