
यही समय है जब कायस्थ राष्ट्रिय राजनीती में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है : सुमन कुमार वर्मा
कब जागेंगे कायस्थ ,,बदलाव करेंगेऐसे समय जब सभी अपने समुदाय के जनाधार को अपना शक्ति बता कर सत्ता तक पहुच रहे है तब हमारे कायस्थ समुदाय टूट फुट कर अपनों को हराने की जुगाड़ में है ! स्थानीय निकाय चुनाव में लोग खुलकर अपनों के पक्ष में खड़े हो रहे है और उनका समर्थन कर रहे है क्योंकि यह लोगो का चुनाव खुद के लिए होता है और पार्टी से हट कर व्यक्ति के लिए होता है जो व्यक्ति सर्व समाज में लोकप्रिय है और जिसकी सोच विकासशील है लोग उसे ही वोट देते है ! जब किसी पार्टी ने अपना विस्वास किसी कायस्थ पर दिया है या किसी कायस्थ ने हिम्मत करके चुनाव लड़ने का मन बनाया है तो हम आम कायस्थ को दिल खोलकर उसकी मदद तन मन धन से करनी चाहिए और उसका साथ देना चाहिए !कायस्थ विकास और एकता के लिए तमाम संघ व् संघठन है आज इन सभी संघठनो को मिलकर एक शक्ति के रूप में अपने उम्मीदवार की मदद व् ताकत बननी चाहिए तभी संघ व् संघठन का मिशन पूरा होगा और देश में एक मजबूत सन्देश जायेगा ! जो कायस्थ अपने समुदाय या भाई का नही हुआ उसका किसी पार्टी या समाज में कोई विस्वास नही बन पायेगा क्योंकि जब वह अपनों का नही हुआ तो अन्य का क्या होगा ! नींद से जागिये और बहुत समय बाद इतनी तादात में कायस्थ उम्मीदवार चुनावी मैदान में उनका साथ दीजिये और खुलकर साथ दीजिये यही समय है जब हम अपना जनाधार व् शक्ति का प्रभाव दिखा सकते है और राष्ट्रिय राजनीती में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है !सुमन कुमार वर्मा
राष्ट्रीय महासचिवकायस्थ ट्रस्ट
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

Kayastha rashtriya akta jindabad