इलाहाबाद के महापोर प्रत्याशी चुनाव में जहाँ जीत के लिए बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता के लिए लोग जीत के कयास लगा रहे है I वहीं जीतने की छोड़े तीसरे स्थान के लिए भी कायस्थों में घमासान जारी है I महापोर के चुनाव में जहाँ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की लोकल यूनिट निर्दलीय सचिन के लिए वोट मांग रही है वहीं कायस्थ वृन्द की टीम अभिनव के लिए समर्थन में उतर गयी है I कायस्थ वृन्द के अचानक एक्टिव होने से अभिनव की डूबती नैया को जहाँ सहारा मिल गया है वहीं अभी तक कायस्थ वोटो के सहारे दम दिखाने की कोशिश में लगे सचिन श्रीवास्तव की कोशिशो को झटका लग गया है I
सूत्रों की माने कायस्थ वृन्द की टीम पहले इन तीनो ही प्रत्याशियों को एक मंच पर लाकर कायस्थ समाज से सशक्त उम्मीदवार उतारने की अपनी कोशिश में लगी थी लेकिन सचिन और सलिल के मीटिंग में ना पहुचने का अंदाजा यही लगाया गया की दोनों ही अपनी दावेदारी कायस्थ एकता के लिए नहीं छोड़ने के मूड में है जिसके बाद कायस्थ वृन्द के नवनीत श्रीवास्तव ने समाज के लिए अपना नामांकन रद्द करने को तैयार अभिनव श्रीवास्तव के लिए ही अपनी मुहर लगा दी I
इधर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के जरिये इलाहबाद में पार्टी के बड़े नेता आदर्श शास्त्री भी अपनी पुश्तैनी विरासत को थामने आगे आ गए है I आदर्श पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री के सपुत्र हैं I दिल्ली के दवारका से विधायक भी है I कायस्थ खबर के सूत्रों की माने तो उन्ह्की अनुशंषा पर ही आम आदमी पार्टी ने एक गुमनाम से चेहरे पर दांव लगाया है लेकिन आम आदमी पार्टी कायस्थों में अभी तक वो समर्थन या विश्वाश नहीं हासिल कर पा रही है जो बीजेपी या समाजवादी पार्टी , डा सुशिल सिन्हा या कुमार नारायण के टिकट मिलने पर पा जाती I
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कैडर का ना होना , अरविन्द केजरीवाल के अतीत और पार्टी की लगातार हार ने भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की स्थिति को कमजोर ही किया है I हालांकि तीनो कायस्थ प्रत्याशियों में अपने अनुभव और केन्द्रीय टीम के इलाहाबाद में उतरने के चलते आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार तो आक्रामक दिख रहा है लेकिन वो वोटो में तब्दील होगा इसकी कम ही संभावना है ऐसे में तीसरे स्थान की लड़ाई मेंह अपना मान बचा पायेंगे या नहीं इसकाअ २ दिसम्बरको रिजल्टके साथ ही होगा