Home » मुख्य समाचार » चुनावी समाचार » चौपाल चर्चा : इलाहाबाद में कायस्थों की दिशा और दशा आपसी बिखराव के आखरी दौर में

चौपाल चर्चा : इलाहाबाद में कायस्थों की दिशा और दशा आपसी बिखराव के आखरी दौर में

कायस्थ खबर डेस्क I इलाहबाद में मेयर का चुनाव भी कायस्थों के लिए कोई ख़ुशी नहीं लेकर आया है I कहने को तो यहाँ ३ कायस्थ प्रत्याशी है जिनमे अभिनव श्रीवास्तव और सचिन श्रीवास्तव निर्दलीय लढ़ रहे है वही सलिल श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी से चुनाव लढ़ रहे है ऐसे कायस्थों के धुरंधर कहे जाने वाले प्र्याशियो डा के पी श्रीवास्तव , डा सुशिल सिन्हा के बीजेपी में समर्पण को देख कायस्थ समाज हैरान है I गौरतलब है की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने तो डा सुशिल सिन्हा की दावेदारी को लेकर अपना समर्थन भी दे दिया था I लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने इलाहबाद में कायस्थों की उम्मीदों और भरोसे को दरकिनार करके अभिलाषा मिश्रा नंदी को टिकट दिया उसने कायस्थों को उनके ही गढ़ में एक तरह से चुनाती दे दी है I कायस्थों के दुःख का एक और कारण भी है की अभिलाषा नंदी के लिए जहाँ डा के पी श्रीवास्तव प्र्तावक बने है वही नाम डिक्लेयर होने के आधे घंटे में ही प्रत्याशी पद के अभिलाषी डा सुशिल सिन्हा का घुटने टेकना भी कायस्थों को दर्द दे गया है I अपने कायस्थ नेताओं की दुर्दशा  को देख कर सके मन में एक ही सवाल है की जब ये नेता अपनी बात तक बीजेपी में नहीं रख सकते है तो समाज की क्या बात कहेगे I यही स्थिति कमोबेश आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सलिल श्रीवास्तव को लेकर भी कायस्थों के मन में है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कायस्थों के किसी भी सामाजिक नेताओं से अभी तक सलिल ने कोई रूचि नहीं दिखाई है I इस बात की घोषणा कल सोशल मीडिया पर इलाहाबाद से कायस्थ वृन्द के नवनीत ने एक पत्र में कही उन्होंने salil और सचिन दोनों पर ही कायस्थ एकता को लेकर बुलाई गयी मीटिंग में ना आने के आरोप लगाए और कायस्थ वृन्द समेत कई संगठनो का समर्थन अभिनव श्रीवास्तव को देने की घोषणा की I ऐसे में सलिल क्या आम आदमी पर्त्य्के भरोसे चुनाव जीत पायेंगे ये कहना मुश्किल है I आसना तो कायस्थ वृन्द के समर्थन से खुश हुए अभिनव श्रीवास्तव के लिए भी कुछ नहीं है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कायस्थ समाज के १० से १५ हजार वोट अभिनव को मिल भी जाए तो बाकी वोट्स अभिनव कैसे पायेंगे ये बड़ा सवाल रहेगा लेकिन बीजेपी द्वारा कायस्थों को जिस तरह से दरकिनार किया गया है उसके परिणाम में कायस्थ अभिनव को भी वोट दे दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा I  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. Dear sir. I am Sachin srivastava Allahabad mayor candidate. 9335789084

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*