अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जबाब दे ,इलाहाबाद में मेयर के लिये कायस्थ की जगह गैर कायस्थ के साथ क्यूँ – संजय श्रीवास्तव
इलाहाबाद में मेयर के लिये तीन कायस्थ प्रत्याशी बेचारे अकेले पड़ गये है।कोई कायस्थ मठाधीश इनके साथ नही खड़ा है।
केपी ट्रस्ट के (1)अध्यक्ष चौधरी राघवेन्द नारायण सिंह,(2)पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह जवाब दें कि उन्होंने कायस्थ प्रत्याशियों के होने व जिताऊ दलो द्वारा किसी कायस्थ को टिकट न देने के बावजूद क्रमशः (1)भाजपा प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता (2)शमाजवादी प्रत्याशी विनोद दूबे को समर्थन क्यो दिया और मीटिंग क्यो की
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मंत्री विश्वमोहन जवाब दे कि उन्होंने महा सभा का संकल्प कि कायस्थ प्रत्याशी को ही समर्थन किया जायेगा होने के बाद भी निम्न को अब तक बर्खास्त क्यों नही किया।
(1)राष्ट्रीय सचिव अजय श्रीवास्तव को इसालिया कि उन्होंने कायस्थ प्रत्यारिायो को दरकिनार कर सपा प्रत्याशी दूबे को समर्थन दिया
(2)जिला अध्यक्ष नितीश वर्मा ने साचिन श्रीवास्तव को चुनाव में खड़ा किया ओर स्वय भाजपा सपा की बैठको में भाषण देते दिखायी पड़ते हे।
(3)महिला अध्यक्षा कल्पना जो चित्रांश बुलेटिन की भी है बिनोद दूबे का समर्थन कर रही है।
फोटो और अन्य प्रमाण उपलब्ध है।
प्रस्तुत लेख में विचार लेखक के हैं , कायस्थ खबर का इनसे सहमत होना ज़रूरी नहीं है आप अपने जबाब नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है या फिर हमें मेल कर सकते है