Home » चौपाल » सम्पादकीय : निकाय चुनावों में सभी प्रत्याशियों को बधाई !!! भगवान् चित्रगुप्त आपकी चुनावी जीत प्रशस्त करें

सम्पादकीय : निकाय चुनावों में सभी प्रत्याशियों को बधाई !!! भगवान् चित्रगुप्त आपकी चुनावी जीत प्रशस्त करें

कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ कुलदेवी माँ भगवती की कृपा से और भगवान् चित्रगुप्त के आशीर्वाद से फाइनली वो समय आ गया है जब सभी प्रयासरत कायस्थों को उनके इच्छुक दलों से टिकट मिल गए है I आज उनको उनकी सफलता और आगे की चुनावी लड़ाई में शुभकामनाये देने का दिन है कायस्थ खबर ऐसे सुंदर अवसर पर अपने सभी कायस्थ बंधुओ को अपनी शुभकामनाये और इस चुनावी समर में कंधे कंधे मिलाकर साथ देने का वादा करता हैअगले २० दिन सभी के लिए परीक्षा के दिन है , आपसी मतभेद भूल कर जितना इस चुनावी समर में हम एक जुट हो साथी कायस्थों के लिए ल्हदे हो सकता है उतना ही आनंद हमें १ दिसम्बर को मतगणना वाले दिन आएगा I कौन जीता और क्यों जीता ये महत्वपूर्ण नहीं होगा बल्कि महत्वपूर्ण होगा की कितना कायस्थ जीता और कितने वोटो से जीता इसलिए सभी भाइयो से निवेदन है की इस महयग्य में अपनी आहुति ज़रूर दें Iहालाँकि इस शुभ समय में भी कुछ साथी बंधुओ का टिकट अभी भी मिलने से रह गया है उनके लिए भी कायस्थ खबर और समाज पूरी तरह समर्थन में है और अगर वो निर्दलीय भी चुनाव में खड़े होते है तो उनको भी समाज का वैसा ही सहयोग मिलेगा जैसा हम बाकियों के लिए अपेक्षा कर रहे हैसाथी बंधुओ निकाय चुनाव पार्टी बैनर से ज्यदा स्थानीय मुद्दों और आपकी स्वीकार्यता पर लदे जाते है इसलिए अगर समाज के लोग अपने सभी भाइयो के लिए भरपूर मदद करते है तो निश्चित तोर पर विजय समाज के इन वीर योधाओ के कदम चूमेगीशेष फिर .... सम्पादकीय टीम कायस्थ खबर

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

3 comments

  1. Sharad Kumar Srivastava

    पलायनवाद से बचें ।
    भाजपा ने कितने कायस्थों को टिकट दिया है-उन सबको जिताइये ।
    *कांग्रेस ने कितने कायस्थों को टिकट दिया है-उन सब को जिताइये*
    सपा ने कितने कायस्थों को टिकट दिया है– *उन सब को जिताइये*
    बसपा नेकितने कायस्थों को टिकट दिया है– *उन सब को जिताइये*
    अगर ऐसा कर सके तो अगली बार सभी पार्टियां आपके पीछे टिकट लिए खड़ी होंगी ।

  2. Kuldeep Kumar Srivastava

    I’m completely agree with you. We should be strong in politics otherwise no one is touching us.

  3. Kuldeep Kumar Srivastava

    Manniy shri Gopaldas neeraj ji ka 92 janam divas smaran karane ke liye apka hardik Dhanyavad. Main unko apni or se hardik badhai deta hun tatha ishwar se kamana karta hun ki veh chiranjivi tatha unka varadhast hum kasthon per sadev bana rahe.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*