उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान् चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी घोषित की, कायस्थ समाज में ख़ुशी की लहर
कायस्थ खबर डेस्क I काफी सालो बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान् चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी घोषित की है I प्रदेश सरकार द्वारा जारी २०१८ के कलेंडर में इस 9 नवम्बर को भगवान् चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी दर्शाई गयी है I आज शाम को जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर आई तो लोगो ने इसके लिए प्रदेश सरकार , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इसके लिए बधाई दी I
गौरतलब है की कई दशको बाद कायस्थ समाज को कद्दावर नेता होने का फायदा मिल रहा है I यूपी में कायस्थ समाज को पिछले काफी समय से बीजेपी के नेताओं ने फिर से महत्त्व देना किया है , पिछले दिनों लखनऊ में आये एक कार्यक्रम में भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक बड़े कायस्थ समारोह में कायस्थ समाज की तारीफ करते हुए उसे समाज को दिशा देने वाला बताया था I
कायस्थ वृन्द के धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की हम योगी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते है I वही भगवान चित्रगुप्त के प्रसार प्रसार में लगी कायस्थ वृन्द की मुख्य समंवयिकता डा ज्योति श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज को इसके लिए बधाई दी है I
इलाहबाद से एडवोकेट दिलीप श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 नवम्बर को चित्रगुप्त जयन्ती अवकाश घोषित किया है। इस दिन भैया दूज भी है।
SBI kayasth sathiyo ka abhar prakat krta hu.. Jai shri chitrgupt ..jai kayasth