कायस्थ वृन्द का जागरूकता अभियान जारी, देवरिया में सैकड़ो कायस्थ युवाओं ने एकजुटता का संकल्प लिया
कायस्थवृन्द की मुख्य समन्वयिका डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने गुरूवार को जिला पंचायत सभागार देवरिया में आयोजित बैठक "सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान में कायस्थों की भूमिका विषयक संगोष्ठी" को सम्बोधित करते हुए युवा नेतृत्व की मांग की और युवाओं से परिणाम की चिंता किये बिना संघर्ष का आवाहन किया। उपरोक्त अवसर पर डॉ ज्योति जी ने स्पष्ट किया कि कायस्थवृन्द किसी भी प्रकार का चंदा नही लेता।साथ ही उन्होंने सुधीर श्रीवास्तव(सोनू) को बिना किसी चंदा के सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
गौरतलब है बीते सप्ताह से कायस्थ वृन्द का कायस्थ जागरूकता अभियान जारी है , इलाहबाद , गोरखपुर , बनारस के बाद कि कड़कड़ाती ठंड में खचाखच भरे जिला पंचायत सभागार में संगोष्ठी की अध्यक्षता वयोवृद्ध कायस्थ नेता हरिप्रसाद ने एवं संयोजन कायस्थवृन्द के सह मुख्य समन्वयक सुधीर श्रीवास्तव'सोनू' ने किया।
उपरोक्त अवसर पर कायस्थवृन्द के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न कायस्थ संगठनों, संस्थाओं एवं सक्रिय कायस्थों के मजबूत होने एवं कायस्थ विकास में सहयोग करने पर बल दिया । उन्होंने युवाओं से नेतृत्व करने की भी अपील की।
राष्ट्रीय संयोजक बृजेश श्रीवास्तव ने सामाजिक परिवर्तन के लिए कायस्थ समाज से हार्दिक पटेल जैसा नेतृत्व देने की अपील की।
इस अवसर पर सह मुख्य समन्वयिका द्वय मंजुलिका श्रीवास्तव (लखनऊ), सोमा श्रीवास्तव ( वाराणसी), छात्र नेता आनन्द श्रीवास्तव , कायस्थ विकास परिषद के बृजेश श्रीवास्तव ,सामाजिक कार्यकर्ता सुनील श्रीवास्तव जी एवं युवा नेता मनोज सिन्हा ने भी अपने विचार रखे।
इससे पूर्व कायस्थ युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर डॉ ज्योति श्रीवास्तव एवं कायस्थवृन्द के नेतृत्वकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने कायस्थ कुल गौरव नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
बैठक में सर्वसम्मति से एक एक कायस्थ को जोड़ने के लिए सघन जनसंपर्क करने एवं एकजुटता पर जोर देने का निर्णय लिया गया। बैठक में युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने के लिए अवसर बनाने पर भी विचार किया गया।