जाते जाते २०१७ एक होनहार कायस्थ आईएस को समाज से ले गया I खबरों के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को कार पलटने से IAS अधिकारी दीपल सक्सेना की मौत हो गई, जबकि उनकी वाइफ और मां गंभीर रुप से घायल है। सभी को सैफई अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
दिल्ली में तैनात इंडियन इन्फर्मेशन सर्विसेज के अधिकारी दीपल सक्सेना (28) की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर में टकरा गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लइए बेज दिया है। वहीं मां और पत्नी को इलाज कर घर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है की कार को पलटता देख दीपल कुमार ने खिड़की से उतरकर अपनी जान बचानी चाही तो उनका सिर दब गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी कार चार बार पलटी जिसमें पत्नी साक्षी व मां रश्मि सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दीपल ने अपनी फेसबुक वॉल पर आखिरी स्टेट्स में अपनी शादी की तस्वीर साझा करते हुए अपनी पत्नी साक्षी के लिए लिखा था...जिंदगी तुमसे है...
दीपल लखनऊ की साउथ सिटी कॉलोनी के रहने वाले थे और उनके पिता चंद्र प्रकाश सक्सेना बैंक अधिकारी हैं. दीपल की शादी 11 दिसंबर कोजयपुर की साक्षी माथुर से हुई थी. अभी उनकी पत्नी की मेंहदी भी हाथ से नहीं छूटी थी और मांग का सिंदूर उजड़ गया. दीपल अपनी पत्नी और मां के साथ दिल्ली में खरीदे गए फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए जा रहे थे.
कायस्थ खबर इस होनहार के आकस्मिक निधन पर अपनी संवेदनाए वयक्त करता है और भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की उनके परिवार को इस महान दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे