२०१७ बीत रहा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नए अध्यक्ष का चुनाव कब ?
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी स्टेकहोल्डर्स इन दिनों शांत है I कानूनी दांव पेचो के बाद जब पारिया गुट और AK श्रीवास्तव गुट ने अपने मतभेद सुलझाए और साथ आने का दावा किया तो कायस्थ समाज के सक्रीय लोगो में एक उम्मीद जगी और लगा की अब शायद विगत कई वर्षो से चमक खोटी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पुराने दिन लौटेंगे I
लेकिन इन महामिलन को हुए लगभग ३ महीन हो चुके है और महामिलन के समय दिसम्बर में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव कराने जैसी की गयी बातें अब हवा में उडती दिख रही है I कायस्थ खबर ने जब इस बारें जांच पड़ताल की तो पता चला की चुनाव रजिस्ट्रार के देख रेख में होने है और रजिस्ट्रार ने सभी सदस्यों के आधार और पैन कार्ड की कापी मांग ली है जिसके बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राजनीती में खुद को प्रभावशाली मानने और कहने वाले नेता तक मागे गए डाक्यूमेंट नहीं कर पाए है I
हैरानी की बात ये है की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को जनवरी २०१८ तक नए चुनाव करा लेने है ऐसे में बड़ा सवाल ये है की क्या इसके वर्तमान नेता आखरी तारीख का इंतज़ार कर रहे है या फिर हालत इस कदर ख़राब हो चूले है की किसी को इसकी सुध ही नहीं आ रही है I इधर कैलाश नाथ सारंग गुट ने भी पिछले दिनों भोपाल में हुई बैठक में भी साथ आने के बात को नहीं माना गया
सूत्रों की माने तो इस बा हुई बैठक में कैलाश नाथ सारंग इस बात पर सहमत हो रहे थे की सारंग गुट को भी AK श्रीवास्तव-पारिया गुट के साथ आ कर एक मजबूत समाज के लिए पहल करनी चाहए लेकिन सारंग गुट में ही कुछ लोगो ने इसको मानने से इनकार कर दिया I आपसी मतभेद और अहंकार के चलते इस बात को कहा गया की सारंग गुट कोर्ट में ABKM पर पूर्ण स्वामित्व के लिए अपना दावा प्रस्तुत करेगा , हलानिक मजेदार बात ये है की इस मीटिंग के होनेके कई हफ्तों बाद भी अभी तक कोई याचिका नहीं डाली गयी है
ऐसे में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम पर फर्जी संगठन चला रहे लोगो की मौज बन आई है I पिछले दोनों गुटों में हाशिये पर पड़े लोगो के एक समूह ने जगह जगह अपने को ही असली राष्ट्रीय संगठन घोषित करने की होड़ मच गयी है I अब इस जाते हुए साल में महत्वपूर्ण ये होगा की क्या नए साल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपना पुराना गौरव फिर से पा लेगी या २०१८ में भी हम इसी बात पर चर्चा करते रहेंगे