"कायस्थवृंद" अपनी उच्चस्तरीय टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुँची।
परिवार की आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों और परेशानियों को देखते हुए "कायस्थवृंद" ने सिर्फ पल्लवी ही नहीं अपितु दोनों पुत्रियों की शिक्षा एवं विवाह का दायित्व निर्वहन की घोषणा की है। सभी की सहमति से इसके लिए तत्काल ही कुछ धनराशि देकर समाज की पीड़ित बेटी के नाम बैंक खाता खुलवाया गया , जिसमें आवश्यकतानुसार धनराशि समय समय पर जाती रहेगी।
मुख्य बातें
- खलीलाबाद की पीड़िता कायस्थ बेटी के लिए "कायस्थवृंद" का सतत प्रयास!
- "कायस्थवृंद" निर्वहन करेगा शिक्षा और विवाह का दायित्व !!
- खलीलाबाद (मगहर)की पीड़िता बेटी और दुःखी परिवार के सम्मान में आगे आई "कायस्थवृंद" टीम ने सिर्फ पल्लवी ही नहीं अपितु दोनों बहनों की संपूर्ण शिक्षा व विवाह का दायित्व लिया।
"कायस्थवृंद" ने पीड़िता बेटी के साथ पिता और उनके वकील से केस की सारी जानकारी ली और इस केस हेतु हाईकोर्ट में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ध्यान रहे, इसके लिए फेसबुक पर अपील के पश्चात हाईकोर्ट में नि:शुल्क सहयोग के लिए कई अच्छे वकील पहले ही तैयार हैं।
हार्दिक आभार व्यक्त करती हूँ "कायस्थवृंद" के संस्थापक श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव जी, राष्ट्रीय संयोजक श्री बृजेश श्रीवास्तव जी, प्रदेश संयोजक श्री राकेश श्रीवास्तव जी, सह मुख्य समन्वयक श्री सोनू श्रीवास्तव और सह मुख्य समन्वयिका श्रीमती मंजूलिका अशोक जी का जिन्होंने इस संपूर्ण प्रयास में अपना समय व सहयोग दिया।
इसके उपरांत "कायस्थवृंद" ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर बेटी के लिए न्याय और १ करोड़ रुपए के मुआवजे की माँग करते हुए एक ज्ञापन दिया। माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने न सिर्फ अतिशीघ्र आरोपी को दंड दिलाने हेतु अपितु सरकार से यथासंभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
श्री चित्रगुप्त भगवान से प्रार्थना है कि "कायस्थवृंद" को समाज की सेवा सहायता हेतु क्षमतावान बनाएँ ।
आप की राय
आप की राय