
दिल्ली में हारर किलिंग : वो धर्मो की नफरतो में प्यार का पैगाम फैलाना चाहता था मगर …. उसको सरेआम मार दिया
कायस्थ खबर डेस्क I वो नफरतो में प्यार का पैगाम फैलाना चाहता था मगर प्रेम और इंसानियत के दुश्मनों को ये मंजूर नहीं था I जी आप शायद ह रहे है की हम ये क्या कह रहे है पर दिल्ली में कल ऐसी ही ह्रदयविदारक ह्त्या से दिल दुखी है सकते में है Iघटना गुरुवार शाम की वेस्ट दिल्ली के रघुबीर नगर की है। जहाँ अंकित सक्सेना को सरे आम सबके सामने गला रेट करह्त्या कर दी गयी I पुलिस ने लड़की के पिता, अंकल और मां को गिरफ्तार कर तिहाड़ भेज दिया है। 23 साल के अंकित को 20 साल की जिस लड़की से प्यार था वह मुस्लिम थी और यही शायद उसका सबसे बड़ा कसूर था,लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया पुलिस को दिए बयान में बताया, 'मैं उसका (अंकित) का इंतजार टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर कर रही थी। वह अपने घर से बाइक लेने गया था, मुझे किसे ने बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है। मेरे पापा और अंकल ने ये सब किया है।' लड़की के पिता, मामा, मां को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है वहीं नाबालिग भाई को बाल सुधार गृह में भेजा गया है।मीडिया में आई खबरों के अनुसार अंकित लड़की के पिता और अंकल से हाथ जोड़कर कह रहा था कि आप सब पुलिस थाने चलो। वहीं पुलिस के सामने मामले का निपटारा करते हैं। लेकिन लड़की के परिजनों ने उसकी एक नहीं सुनी और युवक की गर्दन पर छुरे से वार कर दिया। मृतक युवक के रिश्तेदारों ने बताया कि उसकी हत्या सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर लड़की का पिता अपने साथ छुरा लेकर क्यों आता/ यही नहीं, लड़की के परिजन युवक से लड़ाई करते हुए उसे धक्का देते हुए सड़क के एक कोने में ले गए थे। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। उन्हें पहले से ही पता था कि वहां कैमरे नहीं लगे हैं। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। एक कैमरे में कुछ फुटेज मिली हैं, लेकिन यह फुटेज में सबकुछ साफ नहीं है।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

बहुत ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं आपका यह साइट!