

बहकावे में न आये, श्री चित्रगुप्त प्रगट उत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंगा सप्तमी को 22 अप्रैल 2018 को मनाया जाएगा – जय प्रकाश श्रीवास्तव
ऊँ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नम:।
?भारतीय कायस्थ महापरिवार? मित्रो उज्जैन अंकपात धाम से जारी कलेंडर ओर श्री चित्रगुप्त मन्दिर कमेटी के मान्यवर सदस्यों के अनुसार श्री चित्रगुप्त प्रगट उत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंगा सप्तमी को 22 अप्रैल 2018 को मनाया जाएगा अत: किसी के बहकावे में न आये वर्षो से चली आ परम्परा को बनाये रखे इस पर किसी से कोई मतभेद नहीं है, जो समाज के साथ चलना चाहे वेलोग 22 अप्रैल को ही मनाये जो अपनी मर्जी से मनाए वो कभी भी मनाये क्योंकि समाज पुरानी परंपरा को ही मान्यता देगा पाश्चात परम्परा को कोई मान्यता नही है अतः सभी चित्रांशों से मेरा निवेदनः है श्री चित्रगुप्त देव जी का प्रगट उत्सव जरूर मनायें जिससे आपके जीवन और आपके परिवार तथा समाज का उद्दार हो सके।
जय श्री चित्रगुप्त जय कायस्थ।विशेष- श्री चित्रगुप्तधाम उज्जैन जाने वालों के लिए पत्ता:-
रेलवे स्टेशन एवं शहर तथा जिला- उज्जैन, प्रांत- मध्यप्रदेश।नोट- उज्जैन रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी मात्र -5 किलो मिटर है, ऑटो का किराया- 50 रुपैया है।आपके जानकारी के लिए कैलेन्डर प्रस्तुत कर रहा हूँ, कृपया 22 तारिख के बॉक्स में देखना चाहेंगे।
जय प्रकाश श्रीवास्तव??
सम्पर्क नम्वर-9955175270,9693342636,8229013163,7050157645.

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
