
मित्रो अभय जी का खेल खत्म हुआ, वो अपनी राजनीति को चमकाने के लिए कायस्थ भाइयो को आपस मे लड़ाने का काम कर रहे हैं – दिनेश राज
जब तक स्पस्टीकरण अभय जी नही देगे ग्रुप से लेफ्ट न हो आपका डर कर भागना सिद्ध करता है आपने समाज को बांटने में कोई कमी नही छोड़ी इस दूसरे पर अपने पद का दवाब बनाकर राजनीति खेली है लेकिन में पोलिटिकल का मास्टर माइंड हूँ मेने बहुत से सब्जेक्ट पर शोद किया है जिसमे कायस्थ समाजके चलने बाले संगठन भी है जो अपनी राजनीति को चमकाने के लिए कायस्थ भाइयो को आपस मे लड़ाने का काम कर रहे हैं समाज को जोड़ने की जगह तोड़ने का कार्य कर रहे हैं उनमें से एक अभय सिन्हा जी KVP के राष्ट्रीय महासचिव है इन्होंने मुझसे अपने पद का दवाब बनाते हुए मेरे मित्र ललित सक्सेना जी को गुरुप से हटाने के लिए कहा तो मैने जनवरी 2018 में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था कियोकि में किसी के दवाब में अपने मित्र को खोना नही चाहता था मित्रो अभय जी का खेल खत्म हुआ इनका काम ही समाज के लोगो को आपस मे लड़ा कर खुद की राजनीति चमकना लेकिन अभय जी यहा फेल हो गए कियोकि यहा भी कोई ज्ञान रखता है
कायस्थश वाणी पोर्टल पर निकली अभय जी की न्यूज़ का में खण्डन करता हूँ कियोकि मेने इस्तीफा जनवरी 2018 में ही दे दिया था तो फरवरी में इस्तीफा का प्रश्न ही नही उठता है अतः मेरे कायस्थ विकासः परिषद से कोई भी सम्बंध नही है लेकिन कोई भी संगठन समाज के विकासः के लिए अच्छा कार्य करेगा तो उसका साथ भी देगे हमारा मकसद समाज का विकास करना है
सबका साथ सबका विकासः
जय श्री चित्रगुप्त जय हिंद
दिनेश सक्सेना राज ??
Social worker ???
9929342629भड़ास में छपे लेख से कायस्थ खबर का सहमत होना आवश्यक नहीं, लेखक के विचार अपने हैं कायस्थ खबर लेख में दिए हुए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है , किसी भी विवाद के लिए पक्ष और विपक्ष के लोग अपना पक्ष नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है या फिर हमें kayasthakhabar@gmail.com पर मेल कर सकते है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
