फूलपुर में सतीश निगम और डा अरुण कुमार के बाद युवा कायस्थ नेता पवन सक्सेना आये अतीक अहमद के समर्थन में
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर ने आपको बीते दिनों बताया था की किस तरह कायस्थ समाज नेता समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बंट गए है दोनों ही राजनैतिक दलों ने अपने अपने नेताओं को समाज को साधने के कार्य में लगा दिया है लेकिन इन सब से अलग एक और शख्स है जो इस उपचुनाव में कायस्थों के वोटो को लामबंद कर रहा है Iकानुपुर के युवा कायस्थ नेता इलाहबाद के कायस्थों को ना बीजेपी और ना ही समाजवादी पार्टी के लिए अपील कर रहे है बल्कि उन्होंने कायस्थ समाज के लोगो को निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है I कायस्थ खबर ने जब इस बारे में पवन सक्सेना से बात की तो उन्होंने बताया की वो इलाहबाद में इसके लिए कायस्थों से मिल रहे है और कायस्थों को अतीक अहमद को वोट देने के लिए कह रहे हैपवन इससे पहले भी २०१७ के यूपी चुनावों में बरेली में डा अरुण कुमार , रामपुर में सक्सेना और कानपुर में सतीश निगम समेत कई कायस्थ नेताओं के लिय घर घर जाकर वोट मांग चुके है I पवन ने कायस्थ खबर को ये भी बताया की वो हर उस आदमी के लिए प्रचार करने को तैयार है जो उनसे कायस्थ हितो की बात करेगा I उन्होंने कायस्थों को अपने वोट के लिए मुखर होने की अपील भी की और राजनीती में ज्यदा से ज्यदा भाग लेने की बात की I
bhaiya hm hmesha aapke saath h
पवन भाई मैं आपके साथ हु जय चित्रांश राजेश श्रीवास्तव फूलपुर इलाहाबाद
Bahut acche
Aise hi aage badte rahiye
प्रिय पवन जी बहुत ही अच्छा आपको हार्दिक शुभकामनाएं, इसी तरह से समाज मे आगे बढ़ते रहिये।