इलाहबाद अभाकाम कार्यकारणी भंग, जिलाध्यक्ष निशीथ वर्मा को हटाया गया, प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जारी किया पत्र
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की इलाहाबाद इकाई के जिला अध्यक्ष निशीथ वर्मा को उनके पद से हटा दिया है प्रदेश संगठन मंत्री शैलन्द्र श्रीवास्तव द्वारा जारी पात्र में निशीथ वर्मा और मनीष श्रीवास्तव समेत उनके सहयोगियों सहित सभी को भी महासभा भाग करके हटाने के आदेश दिए है I पत्र के अनुसार निशीथ वर्मा और उनके सहयोगियों पर विभिन्न मद चंदा लेने, और केन्द्रीय नेतृत्व को भरोसे में ना लेने जैसे आरोप लगाए गए है I गौरतलब है की पिछले काफी दिनों से इलाहाबाद में जिला इकाई और इलाहावाद से राष्ट्रीय पदादिकारियो में मतभेद की खबरे आ रही थी I सूत्रों की माने इलाहबाद महासभा इन सब बातो को लेकर काफी मतभेद हो रहे थे I इसके साथ ही लोकल यूनिट ने 8 अप्रैल को होने वाले एक कार्यक्रम में सिद्धार्थ नाथ सिंह , सुबोध कान्त सहाय जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम बिना अनुमति ही छाप दिया था I जिसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व असहज महसूस कर रहा था I
फूलपुर उपचुनाव के समय भी इलाहबाद में पुराने सहयोगियों को साथ न अलेने जैसे आरोप महासभा के जिलाध्यक्ष और महामंत्री पर लगे थे I इलाहबाद में कायस्थों के एक बड़े हिस्से का कहना ये भी था अकी पूर्व जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के रहते कभी ऐसी स्थिति नहीं आई थी लेकिन अब आपस में मतभेद और गुट बाजों चरम पर थी I
निशीथ वर्मा गुट ने बुलाई आपातकाल बैठक
इधर जिलाध्यक्ष निशीथ वर्मा ने आपातकालीं बैठक बुलाई है जिसमे इस अप्रत्याशित घटना के बाद होने बाले प्रभाव और आगे के कार्य योजना पर विचार किया जाएगा I कल की बैठक को इलाहबाद में निशीथ वर्मा गुट का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है I जिसके बाद ही इलाहाबाद महासभा की आगे की राजनीती तय होगी