गौरतलब है कि राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को वोट डाले जायेंगे. बता दें कि 58 सीटें कुल 16 राज्यों से है. चुनाव आयोग के अनुसार अप्रैल-मई 2018 में 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. सभी उम्मीदवार 12 मार्च तक चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. बता दें कि इस चुनाव में सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश से खाली हुई है. यूपी के 31 राज्यसभा सांसदों में से 9 सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती की सीट पर भी अप्रैल में चुनाव होना है. मायावती ने पिछले साल जुलाई में इस्तीफा दे दिया था. यूपी की 10 सीटों के अलावा, बिहार की 6 राज्यसभा सीटें, महाराष्ट्र की 6, मध्य प्रदेश की 5, पश्चिम बंगाल की 5 और कर्नाटक की 4 सीटों पर चुनाव होना है. चुनावों के लिए 12 मार्च तक नामांकन भरा जा सकता है. 23 मार्च को मतदान होंगे और 23 मार्च को ही वोटों की काउंटिंग होगी. मौजूदा समय में सदन के 233 निर्वाचित सदस्यों (12 नामांकित सदस्यों के अलावा) में से कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्ष के 123 राज्यसभा सदस्य, जबकि एनडीए के 83 सदस्य हैं. इनमें बीजेपी के 58 सदस्य है. चार निर्दलीय सदस्य बीजेपी के समर्थक हैं. इनमें राजीव चंद्रशेखर, सुभाष चंद्रा, संजय दत्तात्रेय काकाडे और अमर सिंह शामिल हैं.
बधाई : रविशंकर प्रसाद पर प्रधानमन्त्री ने फिर जताया भरोसा, बिहार से फिर होंगे राज्यसभा सांसद
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज को एक बार फिर से बीजेपी ने तोहफा दिया है I कायस्थ समाज के लोकप्रिय नेता और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद एक बार फिर से बीजेपी से राज्यसभा में जायेंगे I रविशंकर प्रसाद का कार्यकाल इस साल अप्रैल में ख़तम हो रहा था जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे की उनको पटना से चुनाव लड़ने को कहा जाएगा I खुद रविशंकर प्रसाद भी काफी समय से पटना में अपना समय दे रहे थे
लेकिन अब बीजेपी की और से जारी नयी list में सभी केन्द्रीय मंत्री को दुबारा मौका दिया गया है जिसमे रविशंकर प्रसाद को बिहार से राज्यसभा में भेजा जाएगा I
Congratulations sir ji