शहीदे मोहब्बतअंकित सक्सेना के २३ वे जन्मदिन को याद करेंगे लोग, आप भी पहुंचे और प्यार की मशाल जलाए
कायस्थ खबर डेस्क I शहीदे मोहबबत अंकित सक्सेना के २३ वे जन्मदिवस पर कल उनके प्रशंसक और मित्रो ने उनकी याद में उसी जगह एक होकर उनको याद करने का फैसला किया है जहाँ उन्हें मोहब्बत और इंसानियत के दुश्मनों ने बीच चौराहे पर मार दिया था I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार कल लोग एक ख़ास टी शैर्ट पहन कर वहां जमा होंगे और अंकित सक्सेना को याद केंगे I
इस पुरे कार्यक्रम को सेलिब्रेट करने के लिए उसी जगह को चुना गया है, जहां अंकित का कत्ल हुआ था। वहां अंकित की याद में तुलसी का पौधा भी लगा है। अंकित के पैरंट्स, फ्रेंड्स और प्रशंसक वहां हवन करेंगे। उसके बाद अंकित के पसंदीदा राजमा-चावल का भंडारा लगाया जाएगा। मकसद यह बताना है कि अंकित मरा नहीं, वह सबके बीच मोहब्बत के साथ जिंदा है।
ख्याला के आरजीबी इलाके में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। परिजनों के मुताबिक, अंकित के साथ जो हुआ, वह उसे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। लेकिन किसी और के साथ ऐसा नहीं हो। इसके लिए समाज में प्यार और भाईचारे का संदेश देना जरूरी है। गौरतलब है की शहीदे मोहब्बत अंकित सक्सेना को बीच सड़क पर गला रेट कर हत्या कर दी गयी थी