
बधाई : डा ज्योति श्रीवास्तव को मिलेगा सबला रत्न सम्मान
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में सामजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाली और कायस्थ वृन्द की मुख्य समनवयिका डा ज्योति श्रीवास्तव को दिल्ली स्थित एक संस्था द् परिवर्तन jan कल्याण समिति द्वारा सबला रत्न सम्मान के लिए चुना गया है I उनको ये सम्मान १ मई को दिल्ली में लोक कला मंच में सभागार में दिया जाएगा I कार्यक्रम में नरेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे तह पर्यटन मंत्री डा महेश शर्मा विशिठ अतिथि होंगे Iगौरतलब है की डा ज्योति श्रीवास्तव सामाजिक कार्यो के अलावा कायस्थ समाज के लिए भी सक्रीय रहती हैं , डा ज्योति श्रीवास्तव भगवान चित्रगुप्त के प्रचार प्रसार में भी आगे बढ़ कर लगी हुई है I
AKHILESH VERMA, kayastha, PRINCIPAL GOVERNMENT POLYTECHNIC KALADHUNGI NAINITAL, Resident of Allshabad
AKHILESH VERMA PRINCIPAL GOVERNMENT POLYTECHNIC KALADHUNGI NAINITAL