
दिल्ली में कायस्थ समाज सेवियों का हुआ सम्मान, देखे कायस्था.कॉम के सम्मान समारोह की झलकियाँ
कायस्थखबर डेस्क/मोहित भटनागर I दिल्ली में बिगत शुक्रवार को कायस्था.कॉम ने मालवंकर हाल में देश भर के प्रसिद कायस्थ समाज सेवियों को कायस्थ श्री एवं कायस्थ रत्न सम्मान से सम्मानित किया I कार्यक्रम में देश के राजनैतिक , सामाजिक , धार्मिक, प्रशासनिक क्षेत्र और मीडिया से लोगो को बुलाया गया था I कार्यक्रम की शुरआत कायस्थ समाज से कपाली बाबा श्री अवधूत मंडलेश्वर जी ने की I अपने संबोधन में कायस्था.कॉम की राष्ट्रीय अध्यक्ष सबीना श्रीवास्तव ने समाज में जागरूकता और एकता पर नए सिरे से शुरुआत करने की योजना पर प्रकाश डाला Iकायस्थ खबर से बात करते हुए राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया की कायस्था.काम कायस्थ समाज में कार्य करने वाले लोगो को हमेशा ही सम्मानित करता रहा है इस साल २०१८ में भी हमने समाज में कार्यकरने वालो को चुना है I उन्होंने अपने साथ अपनी टीम के अमित श्रीवास्तव , रामपुर के आदर्श सक्सेना , सहाय , लखनऊ से विजय श्रीवास्तव , गाजियाबाद से संजीव सक्सेना का भी धन्यवाद कियाप्रशासनिक अधिकारी डा अनूप श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से बात करते हुए कायस्था.काम के द्वारा किये कार्यो के लिए इसकी टीम को विशेष धन्यवाद दिया और हमेशा इनको सहयोग करते रहने की बात कहीसमारोह में प्रशासनिक कपाली बाबा श्री अवधूत मंडलेश्वर जी अधिकारी दीपक अमिताभ, साहित्यकार शंकर सहेल एवं उमा श्रीवास्तव , फ्रंटलाइन सिक्यूरिटी के सीईओ संजय सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी , समाज सेवी और बीजेपी के सुरेश श्रीवास्तव , पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू श्रीमती नीरा शास्त्री , पोते समीप शास्त्री , भारतीय रेल के पी आर ओ अनिल सक्सेना, गुरुग्राम से संजीव श्रीवास्तव ABKM दिल्ली संरक्षक ऐ सी भटनागर, ABKM दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष डी के सक्सेना, आर डी श्रीवास्तव , कोटा से ABKM राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, राहुल भटनागर, प्रसिद कवित्री नमिता राकेश, मीडिया से इंडिया टुडे के राजेश श्रीवास्तव, नेशन फर्स्ट के सुधांशु माथुर ,इंडिया टीवी के राहुल श्रीवास्तव और कायस्थ खबर के आशु भटनागर समेत कई लोगो को सम्मानित किया गया
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,























































