अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (5680) मैनपुरी के 25 मई के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(पंजीकृत) 2150,नई दिल्ली सभी संगठनों के साथ और बराबर कंधा मिलाकर चलने का प्रयास करेगी। इसी दिशा में यह बदलाव किया गया है।हम सभी संगठनों का आदर करते है और यदि कोई कार्यक्रम आस पास लगते है तो दोनों के कार्यक्रम पर प्रभाव पड़ेगा इसलिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(पंजीकृत) 2150नई दिल्ली।के राष्ट्रीय अध्यक्ष/राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने 25मई 2018 के कार्यक्रम को बदलकर को 3जून 2018 रखा है।
एक साथ नहीं होंगे लखनऊ में ABKM के दोनों गुटों के कार्यक्रम, मनीष श्रीवास्तव ने अपना कार्य्रकम ३ जून को रक्खा
कायस्थ खबर डेस्क I लखनऊ में पिछले कई दिन से कायस्थ समाज भ्रम में था की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के किस कार्यक्रम में वो जायेंगे I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के असली होने का दावा करने वाले दोनों ही गुट ५६८० और २१५० ने अपने अपने कार्यक्रम २५ मई को घोषित कर दिए थे Iजहाँ सुबोध कान्त सहाय वाली ५६८० का कार्यकारणी कार्यक्रम की खबरे २५ मई को थी वहीं मनीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली २१५० ABKM के द्वारा भी कायस्थ प्रतिभा सम्मान 2018 की घोषणा की गयी थी Iऐसे में आज मनीष श्रीवास्तव द्वारा जारी की गयी नै सुचना के मुताबिक़ उनका सम्मान समारोह अब ३ जून को होगा I मनीष श्रीवास्तव ने अपना सन्देश देते हुए कहा