कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष के लिए चुनाव को लेकर पूरी सीरिज शुरू कर रहा है I २०१८ में होने वाले चुनावों को लेकर तमाम दावेदारों और उनके समर्थक विरोधियो के पक्ष इस सीरीज में सामने लाये जायेंगे I सीरीज में पक्ष विपक्ष में लगाए गए आरोपों के लिए कायस्थ खबर ज़िम्मेदार नहीं है इस दंगल में कोई भी पक्ष अपने जानकारियाँ सवाल जबाब हमें ईमेल कर सकता है कायस्थ खबर बिना किसी भेदभाव के सबको पब्लिश करता रहेगा बस आपके भेजी गयी जानकारी मर्यादित शब्दों में हो
आज का मुद्दा कायस्थ पाठशाला के संभावित प्रत्याशी डा विवेक कुमार से इलाहबाद निवासी रविन्द्र श्रीवास्तव के सवालों पर है I
छोटे भाई श्री।धीरेन्द जी मेरे कार्यालय मे बहुत दिनो तक रहे मैने हमेशा कर्मचारियों. के हित में संघर्ष किया जहाँ तक प्रशन प्रश्न है संथा में सरकारी कर्मचारी को चुनाव लड़ने से रोकना मै इसके पक्ष में नहीं हूँ । प्रश्न है डा0 विवेक जनरल हाऊस की बैठक ,दिनांक25 मार्च,2018 को पहुँच कर इसका कड़ा विरोध क्यों नहीं किया और पिछले लगभग दस माह से इस विषय पर क्या किया और केवल शोसल मिडिया में विरोध कराने के अलावा कुछ नहीं किया । पिछले दो बार से अध्यक्ष के प्रत्याशी रह चुके है और इस बार पुन:तीसरे बार र्वष२०१८ में अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है । डा0विवेक ने इस मुद्दे पर कोई रणनीति बनाने के लिऐ सरकारी ट्रेड यूनियन के नेताओ की बैठक भी आहूत करने का प्रयास भी किया दूशरा जो भावी अध्यक्ष बनने की तैयारी कर रहे है अपने भारी सर्मथको के साथ कोई भी आंदोलनभी के0पी0ट्रस्ट के मुख्यालय पर नहीं किया केवल दूशरे लोगों को उतेजित करने का का कार्य किया । डाविवेक की एक आदत बन गई है अपनी बात मनवाने के लिऐ दूशरो को बदनाम करना यह कब तक चलेगा डा०विवेक केवल ईमानदार है और ट्रस्ट के सभी पराजित और पूर्व एव पराजित प्रेसिडेंट और सभी ट्रस्टीभ्रष्ट नजर आते है मुझे मालूम सरकारी पद पर कितन वेतन मिलता और कितना खर्च करते है । डा०विवेक न0दो और बेईमानी की कमाई से ट्रस्ट की राजनिति करेगे और दूशरो कोपाठ पढ़ाऐगें भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिऐ पहले खूद बड़ो को आदर और सम्मानकरने सिखे डा0 विवेक वह ट्रस्ट के गाँधी नहीं है । मेरा इतिहास खुले पन्ना मे रखा है मैं गरीब हूँ पैदल चलने वाला एक सिपाही हूँ । मैं कभी भी ईसका सर्मथक नहीं रहा कि सरकारी कर्मचरी को ट्रस्ट में चुनाव से रोका जाय एक बार मैने जनरल हाउस की सभा भ्रष्टाचार के खिलाब आवाज बुलंद किया थ किसी ने भी साथ नहीं दिया डा०विवेक भाग गये थे । मेरे प्रिय अनुज आप जब भी ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के लिऐ आवाज देगे मेरा कदम कभी भी पिछ नहीं रहेग । आपको याद दिलाना चाहता सरकारी कर्मचारी को चुनाव में रोकने के0पी0ट्रस्ट मे दलालों के खिलाफ मैने अपनी आवाज कई बार बुलंद किया है । मुझे अवगत कराऐ डा0विवेक अपने विभा मे भ्रष्टाचार के खिलाफ कितना संघर्ष और आंदोलनकिया है पूरी जनता जानती कि डा0विवेक का विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा है पहले अपने विभा सुधारे तब लोगो को पाठ पढ़ाऐगे । मेरा तो पूरा जीवन संघर्ष में बिता है ।
Call 9335789084 I’m