नॉएडा में हुई पहली चित्रगुप्त संध्या : गूंजे भगवान् चित्रगुप्त के जयकारे , दीपक और शिप्रा श्रीवास्तव के भजनों पर झूमे लोग
कायस्थ खबर डेस्क I जहाँ चाह वहां राह , ऐसा ही कुछ कल सेक्टर ५२ के सामुदायिक केंद्र में हुआ I जहाँ कल पहली बार नॉएडा में भगवान चित्रगुप्त संध्या का आयोजन किया गया I मौका था चित्रगुप्त सभा सेक्टर ३४ नॉएडा के अध्यक्ष के सी श्रीवास्तव के पौत्र अनमोल चित्रांशी के अन्नपराशन का I
बच्चे के फंक्शन में आये सर्वसमाज के लोगो के लिए अति सुखदायक क्षण था I आज जहाँ लोग अपने बच्चो के जन्मदिन/शादी की सालगिरह पर नाच गाने के फंक्शन करके खुद को आधुनिक बन जाते है वहीं के सी श्रीवास्तव ने भगवान् का नाम लेने को ही श्रेयकर समझा
कार्यक्रम में नॉएडा के ही भजन गायक दीपक श्रीवास्तव और शिप्रा श्रीवास्तव ने अपने भजनों से लोगो का मन मोह लिया I दीपक श्रीवास्तव नॉएडा में अपनी क्लासिकल सिंगिग और राम चरित मानस के गान के लिए जानी ज्जाते हैं वहीं शिप्रा श्रीवास्तव भजन संध्या और सुन्देर्कांड जैसे कार्यक्रमों में अपनी धाक जामये हुए है .. दोनों ने एक के बाद एक गाये भजनों में भगवान् का सजीव चित्रण किया