
पटना में हुआ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय का भव्य स्वागत
कायस्थ खबर डेस्क, पटना I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश के द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय का अभिनंदन समारोह भी Bihar industry Association सभागार में आयोजित किया गया I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सबसे पुरानी एवं कायस्थों की मजबूत संस्था है और बीते दिनों इसके पूर्व अध्यक्ष कैलाश नारायण सारंग के बाद पटना कायस्थ समाज के गौरव और अमर भैया के नाम से मशहूर रविनंदन सहाय का नामिनेशन खुद किया जिसके बाद उन्हें २३ अप्रैल को विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गयाकार्यक्रम में रविनंदन सहाय के स्वागत के लिए राज्यसभा सांसदआर के सिन्हा, विशिष्ट डॉ रणवीर नंदन ,विधान पार्षद प्रदेश कोषाध्यक्ष ,जनता दल (यू ) अरुण कुमार सिन्हा विधायक , पदम श्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा , निर्मल कुमार श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, योगेंद्र मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अध्यक्षता राजीव रंजन सिन्हा विशेष तोर पर बुलाये गए थेविधान परिषद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि हमें नई पीढ़ी के नेता भी तैयार करने होंगे तथा वह उस पर काम भी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कायसथ अपनी बुद्धि के बल पर सब पर हावी है तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी है इस अवसर पर अमर भैया रविनंदन सहाय ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है हमें संगठन में भी समय-समय पर परिवर्तन करते रहना चाहिए I राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि हमें अपने अधिकार लेनी चाहिए और पूरे देश में एकता और संगठन की को मजबूत करने चाहिए। मंच का संचालन सुजीत कुमार वर्मा ने किया
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
