आदरणीय बंधुओं
A b k m के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उपरोक्त तथाकथित बयान की आदिवासी मुस्लिम अनुसूचित जाति को साथ लेकर चलने की मुहिम बनाया जाएगा l a b k m के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा क्या समाज की एकता की मुहिम ना चलाकर अन्य जातियों के प्रति गंभीरता व्यक्त करना अफसोस जनक है लिहाजा इलाहाबाद a b k m के जिलाध्यक्ष समेत स्थानीय राष्ट्रीय सचिव को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि इलाहाबाद गाय समाज के लिए पवित्र प्रयाग नगरी है जहां से कायस्थ समाज के लोगों ने देश का नाम रोशन करने में ऊंचाइयों पर पहुंचकर परचम लहराने का काम किया l
KADOM पर बवाल : इलाहबाद कायस्थ समाज ने ABKM(KADOM) के जिलाध्यक्ष समेत स्थानीय पदाधिकारियों से की इस्तीफे की मांग
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (KADOM) के कायस्थों के दलित , मुस्लिम तथा अन्य ओबीसी जातियों के साथ सामाजिक समीकरण बनाए के सुबोध कान्त सहाय के प्रस्ताव का इलाहाबाद की धरती से विरोध शुरू हो गया है I कायस्थ महासभा इलाहबाद के पदाधिकारी मने सोशल मीडिया में जारी अपने प्रेस रिलीज में ABKM(KADOM) के जिला पदाधिकारियों समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी इस्तीफ़ा देने की मांग की है I गौरतलब है की कल से KADOM की घोषणा के बाद से ही कायस्थ समाज में लगातार इसकी भार्स्तना की जा रही है कई जगहों पर इसके लिए सुबोध कान्त सहाय के पुतले जलाए जलाए जाने जैसे भी बात कही जा रही हैकायस्थ खबर आपके लिए उस पोस्ट को नीचे दे रहा है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

