
थोड़ी सी सावधानी और हिम्मत से सौरभ कुलश्रेष्ठ के घर बड़ी दुर्घटना टली… आग बुझाने में हाथ झुलसे
कायस्थ खबर डेस्क I वक्त का कुछ पता नहीं होता कब किस रूप में दुर्घटना आपके सामने आ जाए लेकिन बिरले ही उसका सामना सफलता से कर पाते है I ऐसी ही एक बड़ी दुर्घटना आज इटावा के सौरभ कुलश्रेष्ठ के घर होते होते बची I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह जब सौरभ की माताजी ने चाय बनाने के लिए गैस को आन किया तो सिलेंडर के पास लगे रेगुलेटर में आग लग गयी और उसका प्लास्टिक का नोव पिघल गया Iजिसके बाद सौरभ ने समय रहते उस को बंद किया , इस दौरान लगी आग को भुजाने और नोव घुमाने से सौरभ के हाथ झुलस गये है I घटना के बाद सौरभ ने इसकी जानकारी सबको दी और सबसे अपील भी की गैस के कनक्शन से सम्बंधित सभी उपकरणों की नियमित जांच करवाते रहे ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो