दिल्ली एन सी आर के सदस्यों तक ही सीमित रहा वीपी श्रीवास्तव गुट का राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच का कार्यकारणी सम्मलेन
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में संगठनों का बिखरना और उसके बाद अलग अलग गुटों का एक ही दिन अपनी ताकत दिखाना कोई नयी बात नहीं , बीते साल बने राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के वीपी श्रीवास्तव गुट के आज पुनर्गठन को लेकर की गयी कार्यकारणी की बैठक में आज ये असर साफ़ नजर आया I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के बिहारी कालोनी के एक घर के बेसमेंट में हुए बहु उद्देशीय कार्यक्रम में बमुश्किल दिल्ली एन सी आर के लोग जुटे I लगभग पारिवारिक कार्यक्रम की तरह दिख रहे कार्यक्रम में दिल्ली एनसी आर के अलावा उत्तरखंड, राजस्थान से एक पदाधिकारी की उपस्थिति भी सवाल खड़ा कर गयी , विचार मंच में लोगो की संख्या को दिखाया जा सके इसके लिए १० से १५ सदस्यों के अलावा कायस्थ समाज सेवियों को भी आमंत्रित कर लिया गया है जबकि किसी भी संस्था की कार्यकारणी में ऐसा सामान्यत नहीं होता है I गौरतलब है की बाकी ४ संस्थापको के साथ दिवाकर सिन्हा इस बैठक को कल ही असंवैधानिक घोषित कर चुके थे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
