इंदौर से पधारे चि.राजेश निगम,कल्पना सक्सेना, संरक्षक अमित श्रीवास्तव (भाजपा नगर उपाध्यक्ष), दुर्गेश श्रीवास्तव, इतिहासकार एवं लेखक डाॅ. राजेन्द्र सक्सेना,डॉ.महेश श्रीवास्तव,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमति शोभा श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला संगठन मंत्री) दिनेश श्रीवास्तव (आर्य) श्री मति उर्मिला श्रीवास्तव आदि ने संबोधित कर मंदिर व्यवस्था इत्यादि विषयों पर अपने अपने अति उत्तम सुझाव दिये । कार्यक्रम का संचालन कार्यालय मंत्री सतीश श्रीवास्तव एवं आभार प्रबंध न्यासी दिनेश श्रीवास्तव (मास्टर सा.) ने किया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पधारे समाजबंधुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की ?????
शनिवार को श्री चित्रगुप्त धाम धर्मराज मंदिर अंकपात उज्जैन में वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
कायस्थ खबर प्रेस रिलीज I श्री चित्रगुप्त धाम {धर्मराज मंदिर} अंकपात, उज्जैन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 16 जून शनिवार को आयोजित वार्षिक सम्मेलन प्रातः यज्ञ,हवन,पूजन, महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ ।प्रातः 11बजे ट्रस्टियों की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष निरंजनप्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, जिसमें उन्होंने सभागृह में उपस्थित चित्रांश बंधुओं को सालभर में मंदिर की प्रगति आदि की जानकारी दी एवं मंदिर प्रबंध न्यासी दिनेश श्रीवास्तव (मास्टर सा.) ने मंदिर का सालभर की आय-व्यय का ब्यौरा सभागृह में उपस्थित चित्रांश बंधुओं को पढकर सुनाया, जिसे उपस्थित चित्रांश बंधुओ ने हाथ उठाकर पारित किया ।प्रबंध न्यासी चंद्रमोहन श्रीवास्तव {वाइस प्रेसिडेंट, लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर} ने श्री चित्रगुप्त धाम उज्जैन की आगामी प्रस्तावित कार्यो की सूचीवार विस्तृत जानकारी मंच से सदन को देकर कायस्थ समाज के गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं पौराणिक श्री चित्रगुप्त धाम, उज्जैन की महिमा,अर्थ-व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार,माँ यमुना-तालाब का विकास एवं सौन्दर्यीकरण, शेष सङक निर्माण, रामजनार्दन मंदिर के सामने स्वीकृत अपूर्ण गेट निर्माण, मंदिर के चहुँ ओर पर्यावरण के दृष्टिकोण से जून-जुलाई माह में पौधारोपण आदि कार्यो को करने पर सभी चित्रांश बंधुओ से एकजूट होकर यथासंभव सहयोग करने का विशेष अनुरोध किया है, जिस पर उपस्थित चित्रांश बंधुओ ने पूर्ण सहयोग देने की सहमति जताई ।श्री चित्रगुप्त धाम के संरक्षक एवं अध्यक्ष आनंदमोहन माथुर सा.(पूर्व महाधिवक्ता मप्र शासन) एवं न्यास के संरक्षक एवं मुख्यप्रेरणा स्त्रोत कृष्णमंगलसिंहजी कुलश्रेष्ठ (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा) अस्वस्थता के कारण वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित होने की असमर्थता व्यक्त कर उनके द्वारा भेजी गई शुभकामनाऐं चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने सदन को दी गई ।
इंदौर से पधारे चि.राजेश निगम,कल्पना सक्सेना, संरक्षक अमित श्रीवास्तव (भाजपा नगर उपाध्यक्ष), दुर्गेश श्रीवास्तव, इतिहासकार एवं लेखक डाॅ. राजेन्द्र सक्सेना,डॉ.महेश श्रीवास्तव,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमति शोभा श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला संगठन मंत्री) दिनेश श्रीवास्तव (आर्य) श्री मति उर्मिला श्रीवास्तव आदि ने संबोधित कर मंदिर व्यवस्था इत्यादि विषयों पर अपने अपने अति उत्तम सुझाव दिये । कार्यक्रम का संचालन कार्यालय मंत्री सतीश श्रीवास्तव एवं आभार प्रबंध न्यासी दिनेश श्रीवास्तव (मास्टर सा.) ने किया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पधारे समाजबंधुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की ?????
इंदौर से पधारे चि.राजेश निगम,कल्पना सक्सेना, संरक्षक अमित श्रीवास्तव (भाजपा नगर उपाध्यक्ष), दुर्गेश श्रीवास्तव, इतिहासकार एवं लेखक डाॅ. राजेन्द्र सक्सेना,डॉ.महेश श्रीवास्तव,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमति शोभा श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला संगठन मंत्री) दिनेश श्रीवास्तव (आर्य) श्री मति उर्मिला श्रीवास्तव आदि ने संबोधित कर मंदिर व्यवस्था इत्यादि विषयों पर अपने अपने अति उत्तम सुझाव दिये । कार्यक्रम का संचालन कार्यालय मंत्री सतीश श्रीवास्तव एवं आभार प्रबंध न्यासी दिनेश श्रीवास्तव (मास्टर सा.) ने किया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पधारे समाजबंधुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की ?????
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
