
फादर्स डे पर ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के पतवारी स्थित नौ देवि दुर्गा माता मंदिर में भगवान चित्रगुप्त भजन संध्या का आयोजन,
कायस्थ खबर डेस्क I ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के पतवारी स्थित नौ देवि दुर्गा माता मंदिर पर रविवार को एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्री चित्रगुप्त सत्संग मंडल द्वारा भगवान चित्रगुप्त के भजन प्रस्तुत किये गये । दिल्ली से आये प्रेम भटनागर, देहरादून से आये देवेन्द्र रावत ने और फैजाबाद से आये अरविन्द श्रीवास्तव व्यास भगवान चित्रगुप्त भजनों से मोहोल को भक्तिमय बना दियाकार्यक्रम में शहर ही नहीं दिल्ली, यूपी , बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से के अलावा नॉएडा के क्षेत्रों से आए श्रृद्धालु देर रात तक भक्तिरस का आनंद लेते हुए झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य यजमान कुंवर टीकम सिंह यादव रहे I प्रसिद समाजसेवी नॉएडा लोक मंच के महेश सक्सेना मुख्य अतिथि तथा इलाहाबाद के धीरेन्द्र श्रीवास्तव विशिष्ठ अथिति के तोर कार्यक्रम में आये I कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता के सी श्रीवास्तव एवं मनोज श्रीवास्तव कैलाश वालों ने की Iइस दौरान डा ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन के आध्यात्मिक महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। भगवान चित्रगुप्त अक्षर और ज्ञान के देवता है और उनकी पूजा से व्यक्ति के जीवन में मानसिक ऊर्जा और क्षमताओं को विकास होता है। कर्मो का शुभ फल मिलता हैडा रेनू वर्मा ने भजन संध्या को समाज को जोड़ने वाला कदम बताते हुए कहा की वो हमेशा ही इस तरह के कार्यक्रमो को प्रोत्साहन देती रही है और आगे भी देती रहेंगी I कार्यक्रम में आई संगत पंगत की मेडिकल वैन के कार्यो को जानकार कर लोगो ने समाज में हो रहे स्वास्थ सम्बन्धी सेवायो को भी खूब सराहा Iभजन संध्या की शुरूआत गणेश वंदना से की। इसके बाद माता दुर्गा के आराधना और भगवान चित्रगुप्त अरदास ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष कुवर टीकम सिंह यादव ,श्री चित्रगुप्त सत्संग मंडल के आशु भटनागर , डा रेनू वर्मा, डा ज्योति श्रीवास्तव, के सी श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव कैलाश वाले , धीरेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव नाटी, उपदेश श्रीवास्तव, विक्रम सेठी, अंजू श्रीवास्तव , गाजियाबाद से अशोक श्रीवास्तव, अमित सक्सेना , नितिन सक्सेना , करूँन श्रीवास्तव, मुरादाबाद से अमित भटनागर मौजूद रहे ।कार्यक्रम में आये सभी लोगो को सम्मान पत्र दिया गया साथ ही सबने भंडारे का आनंद लिया I कार्यक्रम संयोजक आशु भटनागर ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया I कार्यक्रम अध्यक्ष के सी श्रीवास्तव ने सभी को ऐसे कार्यक्रम अपने अपने क्षेत्रो में करने का विचार दिया I जिसके बाद 8 जुलाई को इसी श्रंखला में अगला भजन संध्या ग्रेटर नॉएडा में कराने का भी वायदा कार्यक्रम आयोजक संजय श्रीवास्तव नाटी ने दिया I उन्होंने बताया की इसके लिए सभी ज़रूरी जानकारी २१ जून को सार्वजानिक कर दी जायेंगीकार्यक्रम की झलकियाँ आप नीचे देख सकते है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

















































