कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में यु तो फर्जी संगठनो और उनके स्वयभू अध्यक्षों की कमी नहीं और ऐसे कामो में विवादित लोगो के रोज ही कोई ना कोई कारनामे सामने आ जाते है I ऐसा ही
आईडेटीटी थेफ़्ट का मामला सामने आ रहा है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर मुंबई की फिल्म एक्ट्रेस ममता निगम ने अपने फेसबुक वाल पर १८ जून को कुछ पोस्ट शेयर किये जिसमे उन्होंने १७ जून को दिल्ली में हुए किसी सम्मान समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र और उनकी पुत्रवधू श्रीमती नीरा शास्त्री के साथ होने की बात कही (जबकि स्व लाल बहादुर शास्त्री जी के पुत्र स्व अशोक शास्त्री जी का भी देहांत हो चूका है) अगली ही पोस्ट में ममता निगम ने एक महिला के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा की वो उक्त संस्था के कार्यक्रम में श्रीमती नीरा शास्त्री के साथ थी I
कायस्थ खबर वो दोनों स्क्रीन शॉट नीचे दे रहा है साथ ही नीरा शास्त्री जी की असली फोटो भी शेयर कर रहा है


कायस्थ खबर एक कार्यक्रम में असली नीरा शास्त्री साथ में हैं कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर और कायस्थ खबर के प्रबंध सम्पादक आशु भटनागर
मुंबई और इन्दोर से कायस्थ खबर को कायस्थ समाज के लोगो ने भेजी इस जानकारी के बाद नीरा शास्त्री जी से इस सम्बन्ध में बताने को कहा जिस पर कायस्थ खबर ने छानबीन की तो ये सच सामने आया की कार्यक्रम में नीरा शास्त्री जी के विशिष्ठ अतिथि के तोर पर पहुँचने के बड़े बड़े दावे किये गये थे वही कुछ लोगो के अनुसार उनको शत्रुघ्न सिन्हा और नंदिता दास जैसे नामो की भी सुचना दी गयी थी (हालांकि कायस्थ खबर इन नामो की पुष्टि नहीं करता ) लेकिन नीरा शास्त्री के ना पहुँचने पर आयोजको ने किसी और महिला को नीरा शास्त्री जी के नाम पर मिलवा दिया जिस पर भोले भाले फिल्म कलाकारों ने सच मान कर उनके साथ ना सिर्फ फोटो खिचवाये बल्कि उन फोटो को गर्व के साथ शेयर भी कर दिया I
उधर नीरा शास्त्री से जब कायस्थ खबर ने इस बाबत्त बात की तो उन्होंने इस पर हैरानी जताई , उन्होंने बताया की उनके पास तो कार्यक्रम में आने की कोई विधिवध जानकारी आयोजको ने दी नहीं थी , अगर होती वो वो ज़रूर उस कार्यक्रम में जाती Iअब ऐसे में बड़ा सवाल ये है की आखिर ऐसी क्या मज़बूरी रही होगी जो आयोजको ने मुंबई से आये अपने मेहमानों से ऐसा झूठ बोला या फिर कहीं ये पूर्व प्रधानमंत्री नीरा शास्त्री जी की पुत्रवधू की छवि को विगाड़ने की कोई साजिश तो नहीं I बहराल इसका जबाब अब या तो सम्बंधित लोग दे सकते है या फिर खुद नीरा शास्त्री जी .. लेकिन समाज में ऐसे घटनाओं पर कायस्थ खबर की नजर हमेशा रहेगी हम मुंबई के अपने उन पाठको का भी आभार प्रकट करते है जिन्होंने इतने बड़े घालमेल को सामने रखा
आप की राय
आप की राय