

फीचर फिल्म “चित्रगुप्त” के लिए मुख्य कलाकारों का चयन शुरू, जानिए कौन है अभी तक चुने गये कलाकार
कायस्थ खबर एन्टरटेनमेंट डेस्कI भगवान चित्रगुप्त पर बना रहे फिल्म "चित्रगुप्त" का दावा कर रहे लोगो से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के लिए दो कलाकारों का चयन हो गया है I फिल्म से जुड़े सूत्रों से कायस्थ खबर को ये भी पता चला है की फिल्म में संजय मिश्रा और वरिष्ठ कलाकार असरानी को चुना गया है I फिल्म के लिए बाकी कलाकारों का चयन भी जल्द ही सार्वजनिक हो जाएगाइससे पहले बीते दिनों फिल्म से जुड़े लोगो ने कायस्थ खबर को एक विशेष बातचीत में फिल्म की स्टोरी पर काम शुरू हो रहा है I फिल्म के ३ अगस्त से फ्लोर पर जाने की उम्मीद है हालांकि जिस तरीके से काम हो रहा है इस डेट को आगे किये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है I
कायस्थ खबर से एक विशेष बातचीत में फिल्म के प्रोड्यूसर के अनुसार ये फिल्म एक माइथोलोजिकल फिल्म ना होकर आज के ज़माने की फिल्म होगी जिसमे भगवान चित्रगुप्त की भक्ति को बताया जायेगा I चूँकि फिल्म की स्टोरी पर अभी काम शुरू ही हुआ है इसलिए ज्यदा जानकारी देना संभव नहीं है Iस्टोरी और कलाकारों के चयन के बाद ही अगस्त के आस पास ही फिल्म की शूटिंग हो सकती है , हालांकि इसमें समय आगे भी बढ़ सकता है I हालांकि फिल्म के प्रोडूसर के अनुसार इसको सितम्बर तक अक्तूबर तक कम्लीट करने का टार्गेट है Iकायस्थ खबर फिल्म की पूरी यूनिट को बहुत बधाई देता है और आशा करता है की इस दिवाली /यम दितीया के के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त पर बनी इस फिल्म को कायस्थ समाज के साथ साथ सर्व समाज भी देख पायेगा

pranayashk2112@gmail.com