
भजन संध्या की गूंज अब दिल्ली एनसीआर से बाहर भी
श्री चित्रगुप्त सत्संग मंडल ओर साथियो के कार्यकृम की गूंज अब दिल्ली एनसीआर से बाहर भी दिखने लगी है। प्राप्त सूचना के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार की ओर से इलाहाबाद में एक कार्यकृम का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2018 को शाम 5 बजे आयोजन किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार के अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव , उज्जैन मध्यप्रदेश के नेतृत्व में दीपेंद्र श्रीवास्तव , अंतर्राष्ट्रीय महासचिव कानपुर से पधारे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से करीब 30-40 कायस्थ परिवार में कार्यक्रम में शामिल हुए एवं सभी कायस्थ भाई-बहनो ने निर्णय लिया गया कि "धर्मराज श्री चित्रगुप्त भगवान " की भजन संध्या का आयोजन भी इलाहाबाद में किया जायेगा! औऱ इसे अन्य शहरों में करने पर विचार कर रहे है।
जिसमे श्री सुनील कुमार सिन्हा (द्वारका हॉस्पिटल चेयरमैन), श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव (इलाहाबाद मण्डल अध्यक्ष), वैभव श्रीवास्तव (इलाहाबाद उपाध्यक्ष), देवाशीष श्रीवास्तव (इलाहाबाद मण्डल युवा अध्यक्ष), निलेश श्रीवास्तव जी, शशांक श्रीवास्तव , अनुज श्रीवास्तव , अनिल श्रीवास्तव , अनुराग श्रीवास्तव , बी. पी. खरे , अनुराग श्रीवास्तव , रत्नेश श्रीवास्तव मौजूद रहे!