
भोपाल में सिरफिरे आशिक ने कायस्थ माडल को बंधक बनाया .. विडियो कालिंग में लड़की से मारपीट करता दिखा
नई दिल्ली/भोपाल: भोपाल में एक सिरफिरे आशिक का खौफनाक कारनामा सामने आया है. यहां एक सिरफिरे शख्स ने कायस्थ समाज की एक लड़की को उसी के घर में सुबह 7 बजे से बंधक बनाया हुआ है. बिल्डिंग के कॉरिडोर से मीडियावालों को हटाकर नीचे भेज दिया गया है. लड़के ने एसपी से अकेले में बात करने की इच्छा जाहिर की है. पुलिस मोबाइल से लड़के के पिता और लड़की के माता-पिता की बात करा रहा है. लड़के को समझाने की कोशिश की जा रही है.बंधक लड़की बीएसएनल के पूर्व जीएम की बेटी है और एमटेक की स्टूडेंट है. लड़की मुंबई में जॉब करती है और दो महीने ही पहले ही अपने घर आई है. लड़के ने लड़की के माता-पिता के साथ उसके ही घर में उसे बंधक बनाया है. लड़की के पैरेंट्स को उसने दूसरे कमरे में बंद कर रखा है और वीडियो कॉलिंग के जरिए मीडिया से बात की थी.
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
