
राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा सर की भाभी जी का निधन
राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा सर की भाभी जी अन्नपूर्णा सिन्हा ( पत्नी श्री शिवेन्द्र किशोर सिन्हा, आई. ए. एस.(1974 batch बिहार) का देहांत आज एम्स दिल्ली में हो गया है दुःख की इस घडी में कायस्थ खबर उनके साथ है और भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की भगवान् उनको इस महान दुःख को सहने की शक्ति दें तथा पुन आत्मा को शान्ति प्रधान करें