लोगो की डिमांड पर कायस्थ खबर महासर्वे में नाम लेने की तारीख अब १५ जुलाई तक
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर महासर्वे में लोगो के लिए शामिल होने की तारिख अब १५ जुलाई तक बढ़ा दी गयी है I गौरतलब है की कायस्थ खबर के पास कुछ लोगो ने कहा है की जुलाई में अभी उनके छुटियों से नहीं लौटे है और इस सब में पहला हफ्ता लग जाएगा I ऐसे में अगर सर्वे का समय थोडा आगे खिसका दिया जाए तो सबको भाग लेने में आसानी हो जाएगीइन सब बातो को देखते हुए कायस्थ खबर ने ये फैसला लिया है की नोमिनेशन की तारीख को १५ दिन के लिए आगे बढ़ाते हुए महासर्वे को १६ जुलाई से शुरू होगा जो २८ जुलाई तक चलेगा और उसका परिणाम २९ जुलाई को डिक्लेयर किया जाएगाइसलिए अब आप सभी लोग तैयार हो जाए इस महासर्वे के लिए ताकि समाज में लोकप्रिय सामाजिक नेताओं की स्थिति सामने आ सके