कायस्थ पाठशाला में जितेन्द्र नाथ सिंह व् राघवेन्द्र नाथ सिंह की सदस्यता ही खतरे में, टीपी सिंह की अपील पर ६ अगस्त को होगी सुनवाई
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के चुनाव में अब जब कुछ ही महीने शेष है और जहाँ चुनावों को लेकर तमाम खेल शुरू हो गये है वहीं एक बड़े उलटफेर की आहट आनी शुरू हो गयी है I अब तक कायस्थ पाठशाला की सदस्यता निलंबन झेल रहे पूर्व अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने इसके खिलाफ चल रही सुनवाई में ही एक और याचिका डाली है जिसमे चौधरी राघवेन्द्र सिंह व् चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के की सदस्यता को लेकर उनके खिलाफ कम उम्र को लेकर कुछ दस्तावेज पेश किये गये है , जिसके साथ ही उनकी सदस्यता पर सवाल खड़े हो गये है I कायस्थ खबर को जानकारी मिली है की कल इस बाबत अपील को स्वीकार कर लिया गया हालंकि बचाब पक्ष की और से काफी समय पुर्व हुए निर्णय कह कर इसे खारिज करने की दलील दी गयी लेकिन अब इस पर सुनवाई होना तय हो गयी है
इस मामले में महत्वपूर्ण ये हो गया है की ६ अगस्त को हाई कोर्ट में इन दोनों मामलो पर एक साथ ही बहस होगी I कायस्थ पाठशाला के एक वरिष्ठ सदस्य एव अधिवक्ता ने कायस्थ खबर को बताया की इस प्रकरण में ६ अगस्त के फैसले के बाद कायस्थ पाठशाला के चुनाव के समीकरन बदल सकते है I क्योंकि अगर किसी भी तरह से चौधरी राघवेन्द्र सिंह व् चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह की सदस्यता में निर्णय उनके खिलाफ आता है तो ना ये सिर्फ उनके लिए गलत होगा बल्कि इसको लेकर बीते कई दशको में हुए खेल सामने आने से उनके पिता चौधरी नौनिहाल सिंह की छवि पर भी गलत असर पड़ेगा , गौरतलब है की चौधरी नौनिहाल सिंह अपने ज़माने के दबंग कायस्थ नेता रहे है साथ ही सरकार ने भी उनका अच्छा प्रभाव रहा है
ऐसे में कायस्थ पाठशाला के चुनाव को गौर से देखने वालो का कहना है की बदलते खेल में इस बार बाजी कहीं किसी और के हाथ ही न लग जाए I बीते कुछ समय में सरकारी नौकरी वाले कायस्थों को चुनाव ना लड़ने जैसी बातें सामने आई थी , साथ ही चुनाव लड़ने की उम्र भी कम करने की बातें की गयी थी जिसके बारे में अधिक्वक्ता दिलीप श्रीवास्तव का कहना है की ये सभा की सहमति और अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लिए गये निर्णय है और खारिज भी हो सकते है I
ऐसे में इस बार कायस्थ पाठशाला में प्रत्याशी कौन कौन होंगे इस पर सबको जानकारी ६ अगस्त के बाद ही साफ़ होगा
कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष पद योग्य , कर्मठ व जुझारू प्रत्याशी बड़े भाई डॉ0 सुशील सिन्हा जी के लिए आपके आशिर्वाद व सहयोग के लिए निवेदन करता हूँ ….