
वंशज सभा की मांग दिलीप श्रीवास्तव भी लढ़े कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष पद का चुनाव, दिलीप श्रीवास्तव असमंजस में, तोड़ सकते है डॉ सुशिल के सपने
कायस्थ खबर डेस्क I अब तक सडको पर अपने अपने दम ठोक रहे प्रत्याशियों डॉ विवेक श्रीवास्तव और डॉ सुशिल सिन्हा के लिए समय ठीक नहीं चल रहा है I टीपी सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे और जित्नेद्र नाथ सिंह भी चुनाव नहीं लड़ेंगे इसलिए हमें वोट दीजिये का जूमला जनता को बता खुद के लिए वोट मांगने वालो को पहला झटका कुमार नारायण के तोर पर लगा लेकिन कल शाम आते आते दूसरा झटका वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य दिलीप श्रीवास्तव के नाम के सामने आने से लग गया हैदिलीप बार कौंसिल में जाना माना नाम है , इलाहबाद के कायस्थों में भी वंशज सभा के सचिव होने की हैसियत से काफी प्रभाव रक्थ्ते है I लभग ९०० वोटो पर सीधा प्रभाव रखने वाले संकोची दिलीप श्रीवास्तव भले ही खुद अब तक शांत बैठे रहे हो लेकिन अब उनके समर्थको ने उनके लिए मुहीम छेड़ दी हैबीती रात अल्लापुर में एक मीटिंग हुई जिसमे ये तय किया गया की दिलीप श्रीवास्तव को भी इस चुनाव में अध्यक्ष के लिए खड़ा किया जाएगा और जनता के उम्मीदवार के तोर पर ही उनको तन मन धन से सपोर्ट किया जाएगा I हालांकि कायस्थ खबर ने जब दिलीप श्रीवास्तव से इस बात बात की तो उन्होंने कहा की हाँ ये सच है की लोग उन पर चुनाव लड़ने का दबाब बना रहे है और कई लोगो ने आर्थिक सहयोग के लिए भी हाँ कर दी है लेकिन फिर भी अभी तक वो निर्णय नहीं कर पाए है लेकिन समर्थको का प्रेम और विश्वाश देख कर अभिभूत है I फिलहाल उनकी नजर टीपी सिंह द्वारा दायर किये गये मुक़दमे पर है उसके बाद ही ठोस निर्णय ले पायेंगे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
