कानाफूसी : इस रविवार ट्रेन से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के समर्थक डालेंगे इलाहबाद में डेरा
इनपुट अतुल श्रीवास्तव/कायस्थ खबर डेस्क I इलाहबाद में कायस्थ पाठशाला के चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है I इलाहबाद से आ रही चर्चाओं के बीच खबर गर्म है की एक बीजेपी नेता ने कायस्थ पाठशाला के लिए चुनाव लड़ने के कमर कस ली है I उनके लिए वोट फार ... व्हाट्सआप ग्रुपों का निर्माण हो चूका है और सिर्फ चाटुकारिता करने वालो को ही उनमे जोड़ा जा रहा है I सवाल पूछने वाले कायस्थ समाज के लोगो को ग्रुपों से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जिससे प्रत्याशी को नुक्सान होने की सम्भावना ज्यदा हो रही है हालांकि ग्रुप बनाने वालो ने प्रत्याशी को भरोसा दिलाया है की वो इस रणनीति से सबको मात दे देंगेकानाफूसी टीम को मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस प्रत्याशी के ये सब समर्थक रविवार को विभिन्न जनपद से इलाहाबाद पहुच रहे है भले ही वो मतदाता के पी ट्रस्ट के नहीं है किन्तु समर्थन और आगे चुनावी प्रबन्धन/प्रचार हेतु उनको स्टेशन पर प्रत्याशी की गाड़ी रिसीव करेगी उसके बाद होटल मे रुकने खाने का खर्च सब प्रत्याशी वहन करेगे और इलाहाबाद मे लोगो से मिलेगे भी... ऐसी संभावना है कि उन लोगो को प्रतयशी के चुनाव प्रचार में प्रचार सँभालने की जिम्मेदारी भी दी गई है चुनाव प्रचार के ये लोग लखनऊ हरदोई जलोन आदि जनपद से जा रहे है.. अर्थात केपी ट्रस्ट का इलेक्शन धीरे धीरे अपने शबाब पर आता जा रहा है और रुपए पैसे खाने खिलाने पिलाने आदि का आगाज हो चुका है.. इच्छुक लोग प्रत्याशी से या उनके समर्थको से संपर्क कर सकते हैऐसे में अन्य प्रत्याशी भी अब अपने VRS को लेलेंगे या फिर बस जुबानी जंग ही जारी रहेगी ये सब खबरे कानाफूसी में आपको जल्द ही मिलेगी
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
