डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव, चुनाव को पवित्र रखना है यह सभी ट्रस्टीयों का र्धम है – रविन्द्र श्रीवास्तव
डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव को जो आने वाले के पी ट्रस्ट के चुनाव में दो बार पराजित होने के बाद तीसरी बार प्रत्याशी के रूप में आ रहे हैं जब उन्हें Facebook से मेरा नाम हटा दिया और तमाम अपने समर्थक जो फर्जी हैं उनके आई कार्ड के नाम पर अपना प्रचार फर्जी फर्जी करा रहे हैं उनको मैं खुली चुनौती दे रहा हूं आप अपने नाम से Facebook पर जो कहना हो क्या प्रचार करना हो उसको करो जब आपको मुझसे नफरत है तो मुझे आप से भी नफरत है मैं आपके किसी फर्जी आई कॉल पर मेरे Facebook पर इस प्रकार का प्रचार ना करें
आप फर्जी समर्थक आपका एक फर्जी समर्थक Facebook पर यह दे रहा है इलाहाबाद के क्यास्थओ के शान आप अपने आईने मे देखो और समाज के आईने मे देखो तो पता चलेगा इलाहाबाद की शान महादेवी मा,लाल बहादुर शास्त्री,फिराक ,अभिताभ , राम कुमार र्वमा और न मालूम कितने इसके शान हो सकते कोई चुनाव भारी बहुमत से पराजित होकर इलाहाबाद के क्यास्थो का शान न ही हुआ है और न भविष्य मो होगा । यह लोकतंत्र है कोई भी चुनाव लड़ सकता है कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और हर उममीदवार अपने नाम से फेसबुक पर फरियाद रखता है ल वह सही है.। आप दूशरे ग्रुप जो बहुत सम्मानित है उसके बल पर बोल रहे जो एक सपना है ।
अपने बल पर बोलो सरकारी डा0होते हुऐ और आपकी यूनियन बहुत बड़ी है के0पी0ट्रस्ट के निलंबित कर्मचारी को पिछले चार साल से बहाल नहीं करा सके और अब चुनाव के समय मोहरा बना कर उसका विडियो पर झूठा प्रचार सभी ट्रस्टीयों के बीच कर रहे है अब यह नहीं चलेगा । आप ने बहुत फर्जी आई कार्ड लगाकर फेसबुक पर प्रचार करा रहे है यह ठीक नहीं है । फेसबुक पर आपरेटर किराये पर आपका कोई सर्मथक कर रहा है आप साजनिक रूप से सबको बताए जो कहना हो अपना फेसबुक पर फोटो लगाकर सबको करो मुझे कोई एतराज नहीं है । चुनाव को पवित्र रखना है यह सभी ट्रस्टीयों का र्धम है ।
रविन्द्र श्रीवास्तव
भड़ास में छपे विचार लेखक के है उनसे से कायस्थ खबर का सहमत या असहमत होना ज़रूरी नहीं है I किसी भी विचार के प्रतिउत्तर में अप अपना पक्ष नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है I या फिर हमें kayasthakhabar@gmail.com पर मेल कर सकते है