
ABKM (KADOM)में नए दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही अंजू सक्सेना का इस्तीफे न होने का पवन श्रीवास्तव का दावा झूठा,महासचिव के झूठ पर उठे सवाल
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (कडोम) में पदाधिकारी झूठ भी बोलते है इसका अब पर्दाफ़ाश हो गया है I बीते दिनों दिल्ली प्रदेश की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अंजू सक्सेना के इस्तीफे की खबर को कायस्थ खबर ने जब छापा तो दिल्ली प्रदेश के महासचिव पवन श्रीवास्तव ने उसमे नीचे कमेन्ट किया जिसके अनुसार उनको अंजू सक्सेना का कोई इस्तीफ़ा नहीं मिला I