
कायस्थ पाठशाला चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए प्रथम फ़ार्म जितेन्द्र नाथ सिंह ने खरीदा, अब तक दावा कर रहे डा सुशील सिन्हा , डा विवेक कब खरीदेंगे ?
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला चुनाव के नामाकन की तारिख घोषित होते ही इलाहबाद में मोहोल चुनाव मय हो गया है I पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सदस्य पद के लिए एक फ़ार्म की खरीद हुई I जिसके लिए इलाहबाद में चर्चा थी की उसको चौधरी परिवार से जितेन्द्र नाथ सिंह ने खरीदा है Iइसी के साथ चुनावी दौर के रोचक होने के आसार नजर आने लगे है I इलाहबाद में तैरती अफवाहों की माने तो इस बार चौधरी परिवार बिलकुल नए चेहरे को चुनाव में उतार सकता है I जिससे सभी के समीकरण बिगड़ सकते है I वो नया चेहरा चौधरी परिवार से कोई महिला या उनके परिवार के कोई युवा चहरे भी हो सकते है Iइसी के साथ ट्रस्ट चुनाव के लिए शनिवार को दूसरे दिन पांच नामांकन फार्म खरीदे गए। इसमें से एक फार्म अध्यक्ष और चार सदस्य पद के लिए हैं। अध्यक्ष पद के लिए झूंसी निवासी रजनीश श्रीवास्तव, सदस्य के लिए करेली स्कीम के रहने वाले कैलाश बिहारी श्रीवास्तव, रामानंद नगर (अल्लापुर) के प्रशांत श्रीवास्तव, राम प्रिया रोड (प्रयाग स्टेशन) निवासी धीरेंद्र कुमार और मीरापुर के रहने वाले सत्य प्रकाश मस्ताना ने नामांकन फार्म खरीदे।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

