
कोर्ट के फैसले को लेकर छपी खबर पर डॉ विवेक का कायस्थखबर पर आरोप, उनके विरुद्ध निराधार खबरे देने का लगाया आरोप
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर में आज छपी खबर पर डॉ विवेक की प्रतिक्रिया आ गयी है I सोशल मीडिया पर जारी एक ऑडियो में डॉ विवेक ने कायस्थ खबर पर आई इस खबर को अफवाह बताया I बकौल डॉ विवेक रात ११ बजे तक फैसला चूँकि कोर्ट की वेबसाइट पर नहीं आया है इसलिए उनके हितो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है Iगौरतलब है की आज शाम ही कोर्ट में हुए फैसले की जानकारी कायस्थ खबर ने दी जिसके मुताबिक़ कोर्ट ने कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष द्वारा किये गये बदलावों पर की गयी अपील पर कोई स्टैंड लेने से मना कर दिया था I जिसके बाद सरकारी पद पर रहते हुए डा विवेक के चुनाव लड़ने की संभावना कम हो गयी है