कायस्थ खबर डेस्क I पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव एवं उनके माताजी के साथ उलीडीह थाना परिसर में किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज सिटी एसपी प्रभात कुमार से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जाँच एवं दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतू विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया गया, इस प्रतिनिधिमंडल में मंच के राष्ट्रीय संयोजक दिवाकर सिन्हा, जिला संयोजक विनय वर्मा, मानगो नगर इकाई अध्यक्ष अनिमेष सिन्हा, बिजेंद्र सिन्हा, राकेश प्रसाद, सुरज कुमार आदि लोग शामिल थे

राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के लोग राजकुमार श्रीवास्तव और उनकी माता जी से मिलने पहुंचे और राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच ,जमशेदपुर इकाई इस घटना की घोर निंदा करता है, साथ ही प्रशासन को ये भी चेतावनी देता है, अगर दोषियों पर शीघ्र करवाई नही की गई, तो सड़क पर उतर कर इस कुव्यवस्था का विरोध करेगा।क्या थी घटना ?अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पूर्वी सिंहभूम के संरक्षक और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव और उनकी माता जी के साथ उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी और उनके कुछ गुंडो द्वारा ४ सितम्बर की रात को उनके घर में घुस कर बर्बरतापूर्ण मारपीट किया गया, जिसमे श्रीवास्तव की माता को गंभीर चोटें आई और उनका हाथ टूट गया। फिर थाने में ले जा कर दोनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

आप की राय
आप की राय