
बधाई : नॉएडा की हर्षिका सक्सेना को मिला हिंदी शिखर सम्मान
कायस्थ खबर डेस्क I नॉएडा की नॉएडा की हर्षिका सक्सेना को हिंदी शिखर सम्मान मिला है I नॉएडा के अध्यापक अम्बुज सक्सेना की पुत्री हर्षिका सक्सेना दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर 132 नोएडा की विज्ञान संकाय की कक्षा 12 की छात्रा है,हर्षिका शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है, पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत से अवार्ड मिल चुके हैं देखने में आया है की विज्ञान के विधार्थी हिंदी को तवज्जो नहीं देते हैं लेकिन हर्षिका Saxena ने कक्षा 12 मे हिंदी को मुख्य विषय में शामिल किया और हिंदी विषय का हिन्दी विकास संस्थान द्वारा 2018 मे आयोजित हिंदी ओलम्पियाड की प्रतियोगिता में भाग लिया तथा राष्ट्रीय पुरुषकार जीता हैआप हर्षिका को नीचे कमेन्ट बाक्स में बधाई दे सकते है