अतुल श्रीवास्तव /कायस्थ खबर डेस्क I पटना स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के सफाई के मुद्दे पर आखिरकार मंदिर प्रशासन हरकत में आ ही गया I २ दिन से कायस्थ खबर में आ रही जानकारी के बाद देशव्यापी जन दबाब के बाद कल दोपहर को ही मंदिर की सफाई आखिर करा दी गयी I भगवान चित्रगुप्त को नए कपडे भी पहनाये गए I हालांकि मंदिर प्रशासन इसे नियमित प्रोसेस ही बता रहा है I लेकिन देश भर में कायस्थों की प्रतिक्रिया ने मंदिर प्रशासन को आनन फानन में सब करने को मजबूर कर दिया
इसके बाद रात को मंदिर के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के घर अन्नपूर्णा में हुई मीटिंग संगत पंगत में चित्रगुप्त आदि मंदिर के महासचिव सुदामा प्रसाद सिन्हा ने श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के निर्माण से समबन्धित विस्तृत जानकारी दी , साथ ही सफाई के मामले में अध्यक्ष को सारी घटनाक्रम की जानकारी दी I सूत्रों की माने राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा इस पुरे प्रकरण पर समिति के सदस्यों से बेहद दुखी भी दिखे हालांकि उन्होंने इसको जल्द से जल्द सही करने को कहा है
दिल्ली से आये आदि मंदिर के Architect /Engineer प्रणव सिन्हा ने भी मंदिर मे जो जो कार्य हो रहे हैं,और जो होने हैं उसके बारे मे विस्तार से लोगो को बताया।प्रणव सिन्हा मंदिर में रेलिंग को लगाने के लिए होने वाले प्रोसेस के लिए भी २ दिवसीय पटना दौरे पर आये हुए है I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ मंदिर को लेकर बताया गया की इसके निर्माण को लेकर अब तक १० करोढ़ के लगभग खर्च हो चूका है I और आगे भी पैसे की कोई कभी नहीं आने दिए जाने की बात कही गयी
राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के सिन्हा के यहाँ हुए इस कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के निर्माण में सहयोग हेतू गुप्त रूप से झोला में भिझाटन भी किया गया , ये सहयोग राशि 16022/ रूपये आया, जिसे महासचिव सुदामा सिन्हा को दे दिया गया
श्री आदि मंदिर समिति के पूर्व पदाधिकारी कमलनयन श्रीवास्तव भी अब आरोपों के घेरे में
इसी बीच आज मंदिर समिति से जुड़े पटना के एक पुराने समाज सेवी ने इस सब के लिए पुराने पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया I उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा की बीते समय में उस क्षेत्र में रहने वाले ३०० परिवारों में कितने लोग नियमित मंदिर के कार्यो में आते है I उन्होंने पूर्व पदाधिकारी कमलनयन श्रीवास्तव पर भी सवाल उठाते हुए कहा की उनके समय में मंदिर को आये दान और वयय का हिसाब भी तो मागिये I उनके अनुसार उस दौर में किये गये वयय का कोई हिसाब किताब ही नहीं है I कहने वाले कहते है की कमलनयन ही कोषाध्यक्ष से चेक साइन करवा लेते थे I कायस्थ खबर ने कमलनयन से आज जब इस बाबत जानकारी चाही तो वो ग्रुप से ही चले गये
आदि मंदिर समिति के सचिव मनीष श्रीवास्तव २४ -२५ सितम्बर को पहुचेंगे पटना , करेंगे कार सेवा
कायस्थ खबर की खबर को संज्ञान लेते हुए आदि मंदिर के सचिव मनीष श्रीवास्तव ने आज सुबह २४ -२५ सितम्बर को पटना पहुँच कर वहां कार सेवा करने की घोषणा की है I बकौल मनीष वो अपने १२१ सदस्यों के साथ २ दिन के लिए पटना पहुंचेगे और वहां मंदिर की साफ़ सफाई , भजन कीर्तन , और मीटिंग आदि के कार्यक्रम करेंगे
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बिना किसी सुख सुविधा खुद से भोजन बनायेगे और रात्री प्रवास करेगे I सभी चुने हुए लोगो को 24 सितम्बर सुबह 8 बजे मंदिर परिसर पहुचना है I इस दौरान आस पास की सफाई , मंदिर परिसर की पूर्ण साफ़ सफाई और भजन कीर्तन करेगे I दोनों दिन भव्य महाआरती कार्यक्रम किया जायेगा जिसमे अन्य भक्त भी भाग ले पायेंगे
विशेष बात ये है की इन सभी युवाओं को श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर पटना प्रबंध समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा 25 सितम्बर को मार्ग मार्गदर्शन देंगे और स्मृति चिन्ह देकर पुरे देश में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के प्रसार प्रचार के लिए रवाना करेगे
पूर्व में निकाले गए सदस्यों को मंदिर को लेकर तरह तरह की बातें करने पर मनीष श्रीवास्तव ने दी चेतावनी
मनीष श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए कहा की ऐसे स्वम्भू लोग जो पूर्व में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंध समिति में कार्य कर चुके थे और जिनको निष्क्रियता, वित्तीय अनियमितता और अन्य कारणों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया , वे लोग तरह तरह के स्टंट करके आदि मंदिर के विश्व ब्यापी रूप को रोकना चाहते है , ऐसे सभी स्वम्भू लोगो को कोई सुझाव भी देने है या कोई शिकायत है इसके लिए कोई भी लिखित शिकायत मंदिर परिसर में बने आफिस में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष के नाम से संबोधन करके कर सकता है
लेकिन फिर भी ऐसे तत्व जो श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के बारे में दुष्प्रचार करते पाए जाते है तो उनको युवाओं की टीम उनकी भाषा में भी जबाब देने का कार्य करेगी और सबको कड़ाई से निपटेगी
आप की राय
आप की राय