खुशखबरी : समाज के आग्रह पर कायस्थखबर.काम जल्द ला रहा है मेट्रीमोनियल सर्विसेज
बंधुओ और भगनियो,
कायस्थ खबर यूँ तो समाज के लिए समाज की सटीक खबरों के प्रकाशन के लिए बनाया गया था और लगभग ४ सालो में हम आपके विश्वास पर हमेशा ही खरा उतरने का प्रयास किये है I कायस्थ खबर पर लगातार समाज की २ प्रमुख समस्याओं के लिए काम करने की माग बहुत लम्बे समय से की जाती रही है , जिसमे बेरोजगारों के लिए जॉब की सुविधा और कायस्थ समाज के युवा , युवतियों की शादी के लिए कायस्थ खबर के जबरदस्त प्लेटफार्म का उपयोग करने की बात हमेशा रही I
कायस्थ खबर में हम लगातार इस बात को कहते रहे है की सीमित संसाधनों के चलते हम इसको जॉब और वैवाहिक पोर्टल की सुविधा में नहीं कर पाते है I लेकिन अब समाज की लगातार आग्रह पर कायस्थ खबर इनमे से एक मांग पर आगे बढ़ने का निश्चय किया है I कायस्थ खबर की प्रबंध समिति ने आप सब के प्यार और आग्रह को देखते हुए ये निश्चित किया है की कायस्थ खबर कलम दवात पूजन के दिन से विधिवत तोर पर समाज के लिए मेट्रीमोनियल सर्विसेज की शुरुआत करेगा I
कायस्थ समाज के लिए इस सर्विस की उपयोगिता , सुरक्षा और इस पर कार्य करने वाले सहयोगियों के खर्च के लिए कायस्थ खबर इस सर्विसेज में सहयोग राशि भी रखेगा ताकि I समाज के युवाओं के फोटो और जानकारी का गलत उपयोग ना हो सके I प्राय देखने में आया है की फ्री में सर्विसेस देने के चक्कर में कई पोर्टल युवाओं की सारी जानकारियों को ऐसे लोगो को बेच देते है जिससे लोगो की निजता का संकट खड़ा हो जाता है I या कई बार पर्याप्त तकनिकी सुरक्षा ना होने के कारण ऐसी साइट्स पर हैकर हमला करके सारा डेटा चुरा लेते है
ऐसे में एक ज़िम्मेदार पोर्टल होने के नाते कायस्थ खबर ने पहले ऐसी सभी पहलुओ पर ध्यान देने की पूरी कोशिश की है I कायस्थ खबर की टेक्नीकल टीम इस पर कार्य कर रही है I और 9 नवम्बर २०१८ पर भगवान् चित्रगुप्त के पूजन के साथ ही website को सबके लिए ओपन कर दिया जाएगा I
इस बीच जिन भी बंधुओ को शादी योग्य अपने पुत्र और पुत्रियों की डिटेल्स कायस्थ खबर पर देनी है वो हमें समस्त डिटेल्स kayasthakhabar@gmail.com पर मेल कर सकते है I शुल्क की जानकारी के लिए आप हमें 9654531723 पर काल कर सकते है I साथ ही जिन भी लोगो के प्रोफाइल २९ सितम्बर २०१८से 7 नवम्बर २०१८ तक हमें मिलेंगे उनको मात्र २००० रूपए की सहयोग राशि में उनकी शादी होने तक उनके प्रोफाइल पोर्टल पर रहेंगे I किसी भी तरह का पेमेंट आप हमें ऑनलाइन कर सकते है या paytm, googlepay (Tej), phonepe जैसे आधुनिक माध्यमो से भी कर सकते है
धन्यवाद
आशु भटनागर
प्रबंध सम्पादक
कायस्थ खबर.काम